पटना: वैश्विक महामारी कोरोना ने भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की कमर तोड़कर रख दी है. शूटिंग बंद रहने सेभोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े हजारों कलाकारों (Artists) के ऊपर रोजी-रोटी संकट आ गया था. लेकिन बिहार में अनलॉक-6 के बाद सब सामान्य हो रहा है. ऐसे में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर से गुलजार होने लगी है. राजधानी पटना में गंगा नदी के किनारे (Banks of River Ganga) बने विभिन्न रिसोर्ट पर भोजपुरी फिल्मों और गानों की शूटिंग शुरू हो गई है. कलाकारों के चेहरे पर वापस काम पर लौटने की खुशी दिख रही है.
ये भी पढ़ें- थानेदार से बोला जान बचा लो साहब..! थाने से बाहर निकला तो कर दिया गोलियों से छलनी
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले म्यूजिक डायरेक्टर से लेकर एक्शन डायरेक्टर, कैमरामैन से लेकर वीडियो डायरेक्टर सभी को काम पर वापस लौटने की खुशी है. जिससे सभी कलाकार उत्साहित और खुश हैं. लॉकडाउन के दौरान पटना के तमाम रिसोर्ट और पर्यटन स्थल बंद हो गये थे. जिससे शूटिंग नहीं हो पा रही थी और गिने-चुने प्रोजेक्ट की ही शूटिंग हो पा रही थी. जिससे छोटे प्रोजेक्ट से जुड़े कलाकारों के ऊपर रोजी-रोजगार का संकट आ गया था.
भोजपुरी फिल्मों और गानों में साइड एक्टर का रोल करने वाले निरंजन उपाध्याय ने बताया कि वह थिएटर से जुड़े हुए हैं. बीते डेढ़ साल से उन्हें रोजगार का संकट था. आज लंबे समय के अंतराल के बाद शूटिंग पर पहुंचे हैं. शूटिंग में शामिल होकर काफी खुशी हो रही है. शूटिंग शुरू होने से उनके जैसे जितने भी लोग हैं, जो भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं. उनके लिए अब एक बार फिर से बेहतरीन अवसर सामने आया है. पटना में एक बार फिर से भोजपुरी फिल्मों और गानों की शूटिंग शुरू हुई है ऐसे में रोजी रोजगार का अवसर भी बढ़ा है.
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार और अफसरशाही पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, लगाया बड़ा आरोप
भोजपुरी के गायक और अभिनेता आकाश मिश्रा लंबे समय के बाद शूटिंग में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि शूटिंग के बाद काफी अच्छा महसूस कर रहा है. कोरोना ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया. सहकर्मियों के साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है. आकाश मिश्रा ने कहा कि अभी वह गाने की शूटिंग कर रहे हैं. जिसे उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर के पहले गाया था और लॉक डाउन के बाद से शूटिंग में आ रही दिक्कत के चलते गाने की वीडियो शूटिंग होने में इतना विलंब हुआ.
वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव ने बताया कि लंबे समय बाद एक बार बिहार में फिर से फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है. शूटिंग शुरू होने से उनके जैसे कलाकारों को कहा कि राहत मिली है. लॉकडाउन के चलते फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों को तमाम प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था. शूटिंग शुरू होने से उम्मीद जगी है कि भोजपुरी इंडस्ट्री एक बार फिर से गुलजार होगी. इंडस्ट्री में कैरियर बनाने का जो लोग सोच रहे हैं, उनके सपने साकार होंगे.