बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri Film 'मर्यादा सात फेरों की' की शूटिंग शुरू, उत्साहित दिखे निर्माता-निर्देशक और कलाकार - Bhojpuri Actor Yash Kumar

त्याग और समर्पण पर आधारित भोजपुरी फिल्म 'मर्यादा सात फेरों की' में यश कुमार नजर आएंगे. अभी इस फिल्म की शूटिंग जारी है. यूपी के कुशीनगर के लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म को लेकर यश कुमार काफी उत्साहित हैं और इसे आने वाले दिनों में भोजपुरी की एक सफल फिल्म की कतार में देख रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 9, 2023, 10:18 PM IST

पटना:भोजपुरी फिल्म के स्टार यश कुमार जल्द ही एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्म मर्यादा सात फेरों में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग यूपी के कुशीनगर में शुरू है. इसमें यश कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म के निर्माता कुणाल किशोर हैं. वहीं इसका निर्देशक विष्णु शंकर बेलु ने किया है. यश कुमार भोजपुरी में सामाजिक और सरोकार वाली फिल्म बनाने वाले अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं. 'मर्यादा सात फेरों की' फिल्म में भी यही सब कुछ देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Akshara Singh की भोजपुरी फिल्म डार्लिंग का ट्रेलर रिलीज, लंबे अंतराल के बाद पर्दे पर दिखेंगी 'भोजपुरी क्वीन'

यश कुमार ने सोशल मीडिया पर साझा किया अनुभव: फिल्म 'मर्यादा सात फेरों की' को लेकर यश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि यह फिल्म को त्याग और समर्पण पर आधारित है. उन्होंने कहा कि फिल्म पटकथा काफी दमदार है. यह फिल्म हर दर्शक वर्ग के लिए अतिमहत्वपूर्ण है. इसमें मनोरंजन का सारा मसाला दर्शकों को मिलेगा. फिल्म के गाने भी काफी कर्णप्रिय हैं. फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले डायलॉग दिल की गहराईयों तक जाती है.

फिल्म का बजट है बड़ा: इस फिल्म का स्क्रीन प्ले एक मनोरंजक यात्रा पर ले जाने का काम करती है. उन्होंने कहा कि भले अभी इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, लेकिन अभी के अनुभव से ही यह कहा जा सकता है कि हमलोग एक अलग ही तरह की फिल्म लेकर सबके लिए आ रहे हैं. इस फिल्म का बजट भी काफी बड़ा है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए निर्माता कुणाल किशोर को धन्यवाद देता हूं. क्योंकि उन्होंने एक अद्भुत कहानी इस फिल्म के लिए चुनी.

कई सफल फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं विष्णु शंकर वेलु: मालूम हो कि फिल्म 'मर्यादा सात फेरों की' को निर्देशित करने वाले विष्णु शंकर बेलु ने अब तक दर्जनों सफल भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन किया है. अब वे यश कुमार के साथ एक और बड़ी फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म में यश कुमार के साथ मिथिला पुरोहित, जोया खान, सोनल त्रिवेदी, भानु पांडे, अनूप अरोरा, सूर्या दिवेदी, जे पी सिंह, नीलम पांडे, परी सिंघानिया मुख्य भूमिका हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details