बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरी फिल्म हमार स्वाभिमान की शूटिंग शुरू, पोलिश भाषा में भी रिलीज होगी मूवी - Shooting of our hamar sawbhiman in Pratapgarh

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार पवन सिंह की फ़िल्म 'हमार स्वाभिमान' की शूटिंग शुक्रवार को प्रतापगढ़ में शुरू हो गई. यह फिल्म 'हमार स्वाभिमान' भारत के अलावा यूरोप और लैटिन अमेरिका में भी रिलीज होगी. फिल्म निर्माता पौलेंड के रहने वाले राम शर्मा हैं. जिनका ताल्लुक बिहार के गया जिले से है.

पटना
पटना

By

Published : Mar 5, 2021, 9:52 PM IST

पटना: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार पवन सिंह की फ़िल्म 'हमार स्वाभिमान' की शूटिंग शुक्रवार को प्रतापगढ़ में शुरू हो गई. यह फिल्म 'हमार स्वाभिमान' भारत के अलावा यूरोप और लैटिन अमेरिका में भी रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:8वें दरभंगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत, 45 देसी-विदेशी भाषाओं की फिल्मों का होगा प्रदर्शन

राम शर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है फिल्म
राम शर्मा फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फ़िल्म 'हमार स्वाभिमान' के निर्माता भारतीय मूल के पोलैंड निवासी एनआरआई राम शर्मा हैं. जिन्‍हें इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं. फिल्‍म पारिवारिक है और इस फिल्‍म के जरिये वैश्विक पैमाने पर भोजपुरिया संस्‍कार का विस्‍तार करने वाली है. फिल्‍म के निर्देशक चंद्रभूषण मणि हैं.

यह भी पढ़ें:अगस्त में आएगी अक्षरा सिंह और राकेश मिश्रा की फिल्म 'बाजी', पटना, बनारस जैसे शहरों पर बेस्ड

निर्माता राम शर्मा भी दिखेंगे फिल्म में
फिल्‍म के सेट पर राम शर्मा भी फिल्‍मी कॉस्‍ट्यूम में नजर आये. जिसको लेकर उन्‍होंने कहा कि वे इस फिल्‍म में पवन सिंह के बड़े भाई की भूमिका में नजर आने वाले हैं. उनका किरदार एक जमींदार ठाकुर का है. उन्‍होंने एनआरआई होकर भी भोजपुरी भाषा में फिल्‍म करने के सवाल पर कहा कि मैं एनआरआई जरूर हूं. लेकिन बिहार के गया जिले के शेरघाटी का रहने वाला हूं. उन्होंने कहा कि वे बिहार की धरती से बहुत प्‍यार करते हैं.

पवन सिंह का यूरोप में काफी क्रेज है
अपनी फिल्म में पवन सिंह को कास्ट करने को लेकर उन्होंने कहा कि पवन सिंह के गानों का विदेशों में बहुत क्रेज है. उनके गाने यूरोप में चारों तरफ सुना जाता है. उन्‍होंने कहा कि मैंने अपनी इस फिल्‍म को हिंदुस्‍तान के अलावा पोलैंड (यूरोप) और लैटिन अमेरिका में प्रदर्शित करूंगा और वहां की स्‍थानीय भाषा में डब कर रिलीज करूंगा. ताकि बिहार की समृद्ध संस्कृति को वहां के लोग भी जाने.

बतौर निर्माता राम शर्मा ने कहा कि फिल्म 'हमार स्वाभिमान' से पोलैंड और भोजपुरी संस्कृति का एक्सचेंज होगा. वहां पवन सिंह को पसंद करने वालों की कमी नहीं है, इसलिए उन्हें पूर्ण विश्वास है कि फ़िल्म वहां खूब पसंद की जाएगी. उन्होंने कहा कि वह इस फिल्‍म के निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले.

मुख्य भूमिका में ये किरदार दिखेंगे रुपहले पर्दे पर
बताते चलें कि फिल्‍म में पवन सिंह, अंजना सिंह, डिंपल सिंह, किरण सिंह, वीणा पांडेय, अमरेंद्र सिंह बिहारी, कमाल कृष्णा (विलेन), गुलशन कुमारी, रिया, ज्योति, आशिका, ज्योति पांडेय,धामा वर्मा, नरेश छाबड़ा राज शर्मा (बाल कलाकार) और आकृति नेगी भी मुख्य भूमिका में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details