पटना:मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाना आसान नहीं होता और उसमें भी मुख्यमंत्री के सामने बंदूक लेकर खड़ा हो जाना. दरअसल यह सब खेसारी लाल यादव की फिल्म 'अवैध' का सीन है. इस फिल्म में ऐसा ही कुछ किया है भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri star Khesari Lal Yadav) ने. खेसारी मुख्यमंत्री के पब्लिक मीटिंग के दौरान मंच पर बंदूक लेकर पहुंच गए. जिसे देख मुख्यमंत्री के होश उड़ गए. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने खेसारी लाल यादव के हाथों से बंदूक को छिन किया. इस दौरान खेसारी लाल यादव हंसते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav Vs Pawan Singh: 'हम चाहीं तS हर नौ महीना पर सोहर गवा दीं', ताकत बा...
भोजपुरी फिल्म अवध की शूटिंग : दरअसल ये पूरा माजरा सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म अवैध का है. जिसकी शूटिंग यूपी के सोनभद्र जिले में हुई है. इस फिल्म में मुख्यमंत्री की भूमिका में भोजपुरी के सबसे बड़े फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा नजर आ रहे हैं. रंजन सिन्हा इस फिल्म में मुख्यमंत्री रंजन ठाकुर का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. जिसके सामने खेसारी लाल यादव बंदूक लेकर आ जाते हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री बने रंजन सिन्हा की छवि को लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है.
सीएम का किरदार निभा रहे रंजन सिन्हा : आपको बता दें कि रंजन सिन्हा भोजपुरी फिल्मों के प्रचारक के रूप में जाने जाते हैं. जिन्होंने अवार्ड शो में बेस्ट फिल्म प्रचारक का अवार्ड भी हासिल किया है. इस फिल्म में रंजन अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. रंजन सिन्हा पहले भी कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा चुके हैं. एक बार फिर लंबे समय बाद खेसारी लाल यादव की फिल्म की भूमिका निभाते नजर आएंगे. सिन्हा ने कहा कि अवैध एक बेहतरीन पटकथा पर आधारित फिल्म है. जिसमें मेरा किरदार मुख्यमंत्री रंजन ठाकुर का है. मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों को बेहद पसंद आएगी.
"मेरा शौक नहीं है फिल्मों में काम करना. लेकिन जब भी मौका मिलता है, तब मैं फिल्म में किरदार निभाता हूं. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के कहने पर मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहा हूं. हमें यह उम्मीद नहीं थी कि दर्शकों के द्वारा इतनी प्रशंसा की जाएगी."- रंजन सिन्हा, भोजपुरी फिल्म प्रचारक
राजघराना फिल्म प्राइवेट लिमिटेड कर रहा निर्माण: बता दें कि भोजपुरी फिल्म अवैध का निर्माण राजघराना फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है. जिसके निर्देशक नीरज रणधीर और निर्माता आदित्य कुमार झा हैं. इस फिल्म की कहानी समाज और पटकथा प्रवीनचंद्र और अभिषेक चौहान ने मिलकर लिखी है. अवैध, फिल्म में खेसारी लाल यादव, यामिनी सिंह, अर्पणा मलिक और साथ में समर्थ चतुर्वेदी, केके गोस्वामी, देव सिंह, सुबोध सेठ, महेश राजा, प्रेम दुबे, मनीष आनंद, सोनू पांडे के साथ अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.