पटना:17वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है. पांच दिन तक चलने वाले इस सत्र के पहले दो दिन चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचीं हैं. सदन में प्रवेश से पहले श्रेयसी सिंह ने कहा कि बिहार को पिछड़ेपन से बाहर निकालना बड़ी चुनौती है.
बिहार को पिछड़ेपन से बाहर निकालना बड़ी चुनौती- श्रेयसी सिंह - मंत्रिमंडल विस्तार
कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता श्रेयसी सिंह ने कहा कि बिहार में पलायन और बेरोजगारी बड़ी समस्या है. मैं बिहार को पिछड़ेपन से बाहर निकालने के लिए काम करूंगी. हमारी सरकार पहले से ही इस दिशा में काम कर रही है.
श्रेयसी ने कहा "मैं बिहार को पिछड़ेपन से बाहर निकालने के लिए काम करूंगी. हमारी सरकार पहले से ही इस दिशा में काम कर रही है. पलायन और बेरोजगारी बड़ी समस्या है. उसपर भी काम करने की जरूरत है." मंत्रिमंडल का विस्तार होने पर क्या मंत्री बनेंगी. इस सवाल पर श्रेयसी ने कहा "उम्मीद तो है".
जमुई की विधायक हैं श्रेयसी
श्रेयसी भाजपा के टिकट पर जमुई सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचीं हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता श्रेयसी ने राजद के विजय प्रकाश को मात दी थी. श्रेयसी पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी हैं. उनकी मां पुतुल कुमारी ने 2014 के चुनाव में बांका सीट से लोकसभा चुनाव जीता था.