भव्य शोभायात्रा की तैयारी पटना: राजधानी पटना महाशिवरात्रि को लेकर के शिवमय हो गया है. श्रद्धालु भक्त श्रद्धा पूर्वक हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि को लेकर सुबह से ही शिवालय में पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज राजधानी पटना के 28 शिवालयों से शोभायात्रा निकाली जा रही है जो सभी शोभायात्रा खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- Maha Shivratri 2023: स्टार्स ने महाशिवरात्रि पर की पूजा, तस्वीर-वीडियो शेयर कर दी बधाइयां
सीएम नीतीश भी होंगे शामिल: सभी शोभायात्रा खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचेगी और खाजपुरा शिव मंदिर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचेंगे. भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. खाजपुरा शिव मंदिर में शिव विवाह को लेकर के भी विशेष आयोजन किया गया है गंगा आरती का भी आयोजन किया गया है जो मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र होगा. शहर के 28 शिवालय से शोभायात्रा निकाली जाएगी और सभी शोभायात्रा की अलग-अलग विशेषता होगी. खाजपुरा शिव मंदिर की तरफ से सभी शोभायात्रा का अभिनंदन किया जाएगा.
निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा: बता दें कि प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि पर शोभायात्रा निकाली जाती है. लेकिन इस बार शोभायात्रा की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. कंकड़बाग शिवालय से शोभायात्रा निकाली गई है. जिसमें आम लोगों से लेकर खास लोगों की भागीदारी है. जितने भी भक्त हैं बड़े धूमधाम से शोभायात्रा में शामिल होकर निकल पड़े हैं. इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में युवा महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हुए हैं. जिसमें महिलाओं के हाथों में कलश और तख्ती लेकर शहर को साफ सुथरा रखने का संदेश देते हुए शोभायात्रा में शामिल हुई हैं.
बम-बम मय हुआ माहौल: राजधानी पटना आज भक्ति में हो गया है. चारों तरफ ओम नमः शिवाय हर हर महादेव का नारा लगा कर शोभायात्रा में शामिल हो रहे हैं. शोभायात्रा में बैंड बाजा के साथ साथ शिव और पार्वती का रूप धारण करके शोभायात्रा में शामिल हुए हैं और अलग-अलग देवी-देवताओं को भी शोभायात्रा में शामिल किया गया है.