बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराधियों में IPS शिवदीप लांडे के नाम का खौफ.. बिहार आने से पहले बताई एक कसक - बिहार न्यूज लेटेस्ट

सुपरकॉप आईपीएस अफसर बिहार आ रहे (Shivdeep Lande coming to bihar) हैं. वे इसी महीने 7 तारीख को बिहार आ सकते हैं. बिहार आने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर कसक भरी एक पोस्ट डाली है..

सुपरकॉप आईपीएस अफसर बिहार आ रहे
सुपरकॉप आईपीएस अफसर बिहार आ रहे

By

Published : Dec 4, 2021, 8:26 PM IST

पटनाःशिवदीप लांडे, पूरा नामशिवदीप वामन राव लांडे ये नाम तो सुना ही होगा. जिस आईपीएस अफसर के नाम से अपराधी आज भी थर्राते हैं, वह सुपरकॉप (IPS Shivdeep Vaman Rao Lande) बिहार लौट रहे हैं. लेकिन बिहार आने से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर उन्होंने अपनी कसक का इजहार किया है.

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र से रिलीव हुए शिवदीप लांडे ने कहा- 'हमार बिहार', वापस आ रहा हूं

ये वो अफसर हैं जो अपराधियों का सात समंदर पार तक पीछा नहीं छोड़ते हैं. जज्बा एक ही होता है, किसी भी तरह अपराधियों को दबोच लेने का. चाहे वो दियारा में छिपे हों या दुनिया के किसी दूसरे छोर में. पांच साल बाद शिवदीप लांडे बिहार तो लौट रहे हैं लेकिन उन्हें इसी तरह का एक मलाल रह गया.

शिवदीप लांडे ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'महाराष्ट्र में मेरे 5 वर्षों के कार्यकाल में मैंने अनेक विषयों पर कार्य किया. साढ़े तीन साल से ज्यादा समय एंटी नारकोटिक्स विभाग (ANC) में बिताया और ये विभाग मेरे दिल के करीब रहा. फील्ड ऑपरेशन्स के अलावा इस विभाग के जरिए मुझे युवा एवं सन्मार्ग से भटके लोगों से भी जुड़कर उन्हें वापस समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का अवसर भी मिला. एंटी नारकोटिक्स विभाग में मेरे कार्यकाल में सुलझे कुछ मुख्य ऑपरेशन्स निम्नलिखित हैं:- मेरे ANC के कार्यकाल के दौरान मैंने ड्रग्स के सप्लाई व्यवस्था को तोड़ते हुए लगभग 251 केसेस पंजीकृत किया, जिसमें 429 लोगों की गिरफ्तारी हुई और कुल 1070 करोड़ से ऊपर के ड्रग्स सीज किये गए. दुनिया भर के ड्रग्स जैसे कोकीन, हेरोइन, चरस, LSD, ECSTACY, MDMA, FENTANYL, MD, मरीजॉना, कोरेक्स, बटन्स इत्यादि इन बड़े सीजर्ज में अंकित रहे.'

पोस्ट में शिवदीप लांडे आगे लिखते हैं 'मेरे कार्यकाल में ANC द्वारा दर्ज की गयी सभी केसेस में से 98% केस कॉमर्शियल मात्रा (Possession Cases Under Commercial Quantity) के तहत दर्ज हुए. जिसमें कम से कम 20 वर्षों की कारावास की सजा है. मुंबई पुलिस ने 23 वर्षों बाद दो MD ड्रग्स की फैक्ट्री को बर्स्ट किया- एक हुबली, कर्नाटक और दूसरी पुणे, महाराष्ट्र में. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से चलने वाले चरस के सिंडिकेंट को ध्वस्त किया. आंध्र और ओडिशा सीमा रेखा से चलने वाले गांजा के सप्लाई चेन को पूर्णतः ध्वस्त किया'

उन्होंने आगे लिखा 'मानव जानकारी में सबसे घातक ड्रग्स 'फेंटानिल (Fentanyl)' का आज तक का विश्व का सबसे बड़े केस तकरीबन 1000 करोड़ का जब्त था, जिसमें इटली और मेक्सिको में मुंबई ANC के मदद से अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स माफियों पर कार्रवाई हुई. राजस्थान से सटे पाकिस्तान बॉर्डर इलाके से चलने वाले हेरोइन के रैकेट को तोड़ा. अंतर्राष्ट्रीय कोकेन ड्रग्स के कार्टेल से जुड़े करीब 74 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. बॉलीवुड के सबसे बड़े कोकीन ड्रग्स, LSD सप्लायर को गिरफ्तार किया, जिनका पिछले साढ़े चार सालों से बेल नहीं हो पाया है.'

इसे भी पढ़ें-स्वागत नहीं करोगे! जिसके नाम से कांपते हैं अपराधी, उस 'दबंग' सुपरकॉप की 5 साल बाद हो रही वापसी

इतना ही नहीं, 'बॉलीवुड से जुड़े बड़े प्रोडूसर, एक्टर्स एवं उद्योगपति, बिल्डर्स और इनके करीब 30 लड़के-लड़कियों को ड्रग्स की लत से बहार निकाल मुख्यधारा में वापस लाया. करीब 400 से ज्यादा युवा ड्रग्स से निकाल रिहैबिलिटेशन करवाया. जिस दौरान मैं स्कूल-कॉलेज में जा-जा कर उनको ड्रग्स फ्री कैंपस बनवाया. अंतराष्ट्रीय स्तर का ड्रग्स माफिया इकबाल मिर्ची के प्रॉपर्टी के सन्दर्भ में कार्रवाई किया.'

शिवदीप लांडे की जिस कसक के साथ हमने खबर कि शुरूआत की उसके बारे में आईपीएस अफसर ने लिखा कि 'मुझे मलाल केवल एक ही रह गया की हमारे सभी तैयारी होने के बावजूद भी कोरोना के महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चलते हम एक सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर को विदेश में जाकर गिरफ्तार करके देश में लाने के ऑपरेशन को अंजाम नहीं दे सके. आप सभी से मेरी अपील है ड्रग्स से दूर रहें और स्वस्थ रहें.'

बिहार आने से पहले शिवदीप द्वारा की गई कार्रवाई और ऑपरेशन की जानकारी देने का मतलब भी साफ है, यह अपराधियों और माफियाओं के लिए एक संदेश भी है, जो बेखौफ होकर धड़ल्ले से खासकर नशे का कारोबार कर रहे हैं. यह भी तय है कि शिवदीप के बिहार आने के बाद कार्रवाई बिहार तक ही सीमित नहीं होगी, बिहार से बाहर या देश-दुनिया के हिस्से में जाकर कार्रवाई करने में शिवदीप लांडे पारंगत माने जाते हैं. शिवदीप लांडे के बिहार आने से ड्रग्स और चरस के तस्करों को भी मुश्किलें होने वाली है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details