बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू की पार्टी की मांग- बिहार में टैक्स फ्री हो 'छपाक' - दीपिका पादुकोण

बिहार के पूर्व कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के प्रति यदि अच्छा काम करते हैं, तो यह फिल्म'छपाक' महिला उत्पीड़न पर बनी है. इसे राज्य में टैक्स फ्री कर दे. जिससे महिला इस फिल्म को अधिक से अधिक देख सके.

Shivchandra Ram
पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम

By

Published : Jan 10, 2020, 7:56 PM IST

पटनाः अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को लेकर सियासत जारी है. फिल्म के विरोध में कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. तो कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है. बिहार में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठने लगी है. पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राज्य में 'छपाक' को टैक्स फ्री करने की मांग की है.

बिहार में छपाक को टैक्स फ्री करने की मांग

पूर्व कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के प्रति यदि अच्छा काम करते हैं, तो यह फिल्म 'छपाक' महिला उत्पीड़न पर बनी है. इसे राज्य में टैक्स फ्री कर दे. जिससे महिला इस फिल्म को अधिक से अधिक देख सके.

देखें पूरी रिपोर्ट

सिनेमा घरों में रिलीज हुई छपाक

महिला उत्पीड़न पर बनी फिल्म छपाक शुक्रवार सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं, फिल्म को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है. बता दें कि मूवी में लीड रोल की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मूवी के रिलीज होने से पहले जेएनयू में छात्रों की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन के बीच पहुंची थी. जिसके बाद से विवाद शुरू हो गया है.

फिल्म के बढ़ते विवाद को लेकर इसपर सियासत भी जारी हो गई है. बता दें कि कुछ राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. वहीं, कुछ राज्यों में इसे टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details