पटनाःपूरे प्रदेश में धूमधाम से शिवरात्रि का महापर्व मनाया जा रहा है. पटना के भी विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. जिले के बाढ़ में भी शिव भक्त गंगास्नान कर सुबह से ही मंदिरों का रुख करने लगे थे.
पटनाः दिनभर मंदिरों में रही शिव भक्तों की भीड़, रात में निकलेगी भोलेनाथ की बारात - पटना का अलखनाथ मंदिर
पटना के बाढ़ में शिव भक्त गंगास्नान कर सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगे थे. यहां मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
![पटनाः दिनभर मंदिरों में रही शिव भक्तों की भीड़, रात में निकलेगी भोलेनाथ की बारात Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6156062-thumbnail-3x2-pp.jpg)
शिव की निकलती है बारात
ऐसी मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन महादेव की पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है. भक्त शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाकर भोलेनाथ की आराधना करते हैं. रात्रि में महादेव की बारात भी निकाली जाती है. जिसमें भूत-प्रेत भी शामिल होते हैं.
शिवरात्रि के बाद होती है हिंदू धर्म में शादी की शुरुआत
अलखनाथ मंदिर के पुजारी जनार्दन झा ने बताया कि शिवरात्रि के बाद हिंदू धर्म में शादी-ब्याह की शुरुआत होती है. भक्त इस दिन उपवास भी रखते हैं. उन्होंने बताया कि शिवरात्रि के दिन पूजा करने वालों की सभी मनोकामना पूरी होती है.