पटनाः भोजपुरीएक्ट्रेस माही श्रीवास्तवकी भोजपुरी इंडस्ट्री में फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. एक्ट्रेस ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. माही के गानों को भी लोग बहुत पसंद करते है और यही कारण है कि उनके गाने यूट्यूब पर छाए रहते हैं. जहां माही की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है, वही सिंगर शिवानी सिंह भी किसी से कम नहीं इनकी आवाज के भी दर्शक दीवाने है. इनका हर गाना दर्शकों के सर चढ़कर बोलता है. ऐसे में माही और शिवानी का साथ में आना दर्शकों के लिए न्यू ईयर तोहफे से कम नहीं है.
पति से परेशान माही श्रीवास्तव ने कहा- सुनत हमार एको हाली नईखे...ओकरा के अब त शहरवाली भावे... - नया भोजपुरी गाना घाघरा
सिंगर शिवानी सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का नया गाना 'घाघरा' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. इस वीडियो में माही अपने हुस्न का जलवा बिखेरती दिखाई दे रही हैं और उनके धमाकेदार एक्सप्रेसन दर्शकों को दीवाना बना रही है. रिलीज होते ही हजारों लोगों ने लाइक कर दिया है.
वायरल हो रहा है गानाःइस गाने में माही अपनी बलम की शिकायत करती हुई हैं कि 'राते से बलमुआ से बोला चाली नईखे...कहल सुनत हमार एको हाली नईखे...ओकरा के अब त शहरवाली भावे...कहियो ओरात हमार ओठलाली नईखे...सुतेले लेके अलग चादरा... सेजे प राते भइल झगरा...कही के ना लइले बलम घाघरा...उ त जाके कमाले शहर आगरा... मोरे कही के ना लइले बलम घाघरा….'
माही श्रीवास्तव का म्यूजिक वीडियो 'घाघरा' इंटरनेट वर्ल्ड में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.
गाने के बोल आशुतोष तिवारी के हैंः बता दें कि इस गाने को शिवानी सिंह ने गाया है और इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. म्यूजिक की बात करे तो गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है और इसके प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं. गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. वहीं गाने की कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल एंड बॉबी जैक्सन ने की है, जबकि एडिट पंकज सॉ, डीआई रोहित ने किया है.