पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने गुजरात के मोरबी में हुए सस्पेंशन पुल हादसे की न्यायिक जांच की मांग की है. पार्टी का यह भी कहना है कि यह जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो. पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Senior RJD Leader Shivanand Tiwari) ने एक बयान जारी करते हुए यह मांग की. अपने बयान में शिवानंद तिवारी ने कहा कि हम मांग करते हैं कि गुजरात के मोरबी हादसे की न्यायिक जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो. आखिरकार पीएम मोदी ने मोरबी पहुंचने का वक्त निकाला. कल वह हादसा हुआ था. जिसमें एक सौ पैंतीस लोगों की जान चली गई.
ये भी पढे़ं-पीएम का मोरबी दौरा : रात में अस्पताल की हुई रंगाई-पुताई, विपक्ष ने उठाए सवाल
'पीएम मोदी भी कल ही गुजरात पहुंच गए लेकिन आज दोपहर बाद मोरबी पहुंचने का वक्त उन्होंने निकाला. कल वे दो कर्यक्रम में शामिल हुए, दोनों कार्यक्रमों में उन्होंने मोरबी हादसे की चर्चा की. दोनों में उनका गला एक ही जैसा रूंध गया. दोनों जगहों पर उन्होंने बताया की हादसे पर बहुत दुख हुआ है. लेकिन आखिर में उन्होंने कर्तव्य पथ को प्राथमिकता दिया और इन कार्यक्रमों में शामिल हुए. प्रधानमंत्री घायलों से मुलाकात करने आज मोरबी अस्पताल पहुंचे.'- शिवानंद तिवारी, राजद के वरिष्ठ नेता
शिवानंद तिवारी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना :राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि (Shivanand Tiwari Target PM Modi)उनके वहां पहुंचने के पहले गुजरात प्रशासन ने युद्ध स्तर पर अस्पताल की रंगाई-पुताई कराई. फर्श के टाइल्स तक बदले गये. अस्पताल तक पहुंचने के रास्ते तक की मरम्मत की गई. सबसे ह्रदयविहीनता तो तब दिखी जब रास्ते में पड़ने वाले गरीबों की झुग्गियों को दिवाल बना कर ढंक दिया गया. हादसे के जिम्मेदार के रूप में गिरफ्तार नौ लोगों में कंपनी का मैनेजर, ठीकेदार, टिकट काटने वाले और गार्ड शामिल हैं. शिवानंद ने बयान में कहा कि इतने बड़े हादसे के लिए, गुजरात सरकार के प्रशासन को जिम्मेदारी से मुक्त नहीं माना जा सकता है. निष्पक्ष जांच की अपेक्षा नहीं की जा सकती है. अतः हम सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग करते हैं.
पीएम मोदी ने की पीड़ितों से मुलाकात :गौरतलब है किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) मोरबी में दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, जहां खोज और बचाव अभियान जारी है. उन्होंने उस जगह का निरीक्षण किया जहां पर हादसा हुआ है. पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भी थे. पीएम मोदी ने उन लोगों से भी मुलाकात की जो बचाव और राहत कार्यों में शामिल थे. इसके बाद पीएम मोरबी सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों से हालचाल जाना. उन पीड़ितों से भी मिले, जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खो दिया है. एसपी ऑफिस में घटना की समीक्षा भी की. (Gujarat Bridge Collapse). गौरतलब है कि मच्छु नदी पर बना पुल के टूटने से 135 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. एक निजी ऑपरेटर द्वारा मरम्मत और रखरखाव के बाद पिछले हफ्ते ही फिर से खोले जाने के बाद 141 साल पुराना झूला पुल गिर गया.