पटना:आगामी 19 जनवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी है. ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी बिहार सरकार के खिलाफ मानव कतार बनाने की घोषणा की है. इसके लिए उन्होंने अन्य विपक्षी दलों का सहयोग मांगा है. लेकिन, अब तक महागठबंधन के दलों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि उन्होंने पत्र लिखकर सहयोग मांगा है. हालांकि, आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा मानव कतार बना रहे हैं. इसके लिए बिहार भ्रमण भी कर रहे हैं ये उन्हें हाल ही में पता चला. शिवानंद तिवारी ने कहा कि इस मसले पर पार्टी ने कोई स्पष्ट फैसला नहीं लिया है.