पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तपिश बिहार में भी महसूस की जा रही है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. नेताओं की तरफ से मर्यादाओं की सीमाएं भी लांघी जा रही हैं, तो वहीं बीजेपी और जेडीयू के संयुक्त प्रचार अभियान से महागठबंधन खेमे में बेचैनी है.
महागठबंधन में बेचैनी
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के राजनीतिक दलों के बीच भी खींचतान शुरू हो गई है. बीजेपी और जेडीयू संयुक्त रूप से दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के बड़े नेता जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ मंच साझा कर रहे हैं. इसे लेकर महागठबंधन में बेचैनी बढ़ गई है.