पटना: राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने सोशल मीडिया पर पार्टी में अपनी मौजूदा स्थिति को लेकर पोस्ट किया है. उन्होंने राजद से दूर जाने की बात लिखी है. बता दें कि शिवानंद तिवारी को ऐसा लग रहा था कि पार्टी में उनकी उपेक्षा की जा रही है.
शिवानंद तिवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि थकान अनुभव कर रहा हूं. शरीर से ज्यादा मन की थकान है. संस्मरण लिखना चाहता था. वह भी नहीं लिख पा रहा हूं. इसलिए जो कर रहा हूं उससे छुट्टी पाना चाहता हूं. आगे उन्होंने लिखा कि संस्मरण लिखने का प्रयास करूंगा. लिख ही दूंगा, ऐसा भरोसा भी नहीं है. लेकिन प्रयास करूंगा. इसलिए राजद की ओर से जिस भूमिका का निर्वहन अबतक मैं कर रहा था उससे छुट्टी ले रहा हूं.
पार्टी की ओर से किया जाता था दरकिनार
बता दें कि पिछले कई माह से शिवानंद तिवारी राजद में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे. जब से राजद सुप्रीमो लालू यादव जेल गए हैं. तब से उनका रूतबा कम हो गया है. वहीं, लोकसभा चुनाव में पार्टी के करारी हार पर उन्होंने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि तेजस्वी को लाठी खानी होगी, नीतीश सरकार में जेल भी जाना होगा, खुद को शेर का बेटा कहने वाला मांद में क्यों बैठा है, उसे बाहर निकलना होगा'. इस पर पार्टी और तेजस्वी यादव के तरफ से उन्हें दरकिनार किया जाने लगा. साथ ही पार्टी की ओर से उनकी बातों पर कुछ खास ध्यान नहीं दिया जाता था.
शिवानंद तिवारी का अब तक का कार्यकाल
- 1996 - सदस्य, शाहपुर से बिहार विधानसभा- जनता दल
- 2000 - सदस्य, शाहपुर से बिहार विधान सभा (दूसरा कार्यकाल) - राजद
- 2000-2005 बिहार के आबकारी और निषेध मंत्री, कैबिनेट मंत्री
- 2005 - शाहपुर से 2005 का विधान सभा चुनाव जीता, राजद के टिकट पर उसी सीट से अक्टूबर 2005 का चुनाव हार गए.
- मई 2008 से अप्रैल 2014 तक जदयू से राज्यसभा सदस्य
- अगस्त 2008 - सदस्य, वित्त सदस्य पर समिति, गृह मंत्रालय के लिए सलाहकार समिति
- 2014 से अब तक राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष