बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD का दावा, चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगा महागठबंधन - election

पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवानंद तिवारी ने पीएम मोदी पर फिर हमला बोला.

शिवानंद तिवारी

By

Published : Apr 11, 2019, 6:01 PM IST

पटना: बिहार में आज पहले चरण के लिए चार सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान हो रहा है. ऐसे में राजद ने दावा किया है कि पहले चरण की चारों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत तय है.

राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सभी जगहों से अच्छी खबर आ रही है. पहले चरण की चारों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत तय है. वहीं पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जिस तरह से कई संवैधानिक संस्थानों को चोट पहुंचाई है उससे देश का संविधान खतरे में है.

शिवानंद तिवारी

मोदी पर हमला

शिवानंद ने कहा कि विशेष रूप से जिस तरह बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 370 धारा हटाने की बात कही है उससे देश में भारी असंतोष है. बिहार में मोदी सरकार के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग वोट करेंगे. जो निर्णायक साबित होगा.

कहां-कहां हो रहे हैं चुनाव

बिहार के औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में हो रहे मतदान के दौरान 70.66 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 7,486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन क्षेत्रों से कुल 44 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details