बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कांग्रेस पार्टी और नीतीश कुमार का साथ संभव नहीं है' - shivanand tiwari

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि जिस तरह का नीतीश कुमार का व्यवहार है, उससे राहुल गांधी काफी रुष्ट हैं. इसलिए फिलहाल कांग्रेस पार्टी और नीतीश कुमार का साथ संभव नहीं है.

शिवानंद तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

By

Published : Oct 9, 2019, 4:08 PM IST

पटनाःआरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने मंगलवार को रावण वध समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की जगह पर कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के बैठने पर सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी की जगह पर बैठने का मतलब ये नहीं है कि मदन मोहन झा सुशील मोदी की जगह ले रहे हैं. ऐसा कुछ नहीं है, कुर्सी खाली थी. इसीलिए वह बैठ गए.

'अब वो बात नहीं है'
शिवानंद तिवारी ने ये भी कहा कि जब नीतीश कुमार महागठंबधन में थे तो सोनिया गांधी हमेशा उनसे परामर्श लेती रहती थी. यहां तक कि राहुल गांधी ने भी कहा था कि नीतीश पीएम मटेरियल हैं. लेकिन अब तो वो बात नहीं है.

बयान देते राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी

'राहुल गांधी काफी रुष्ट हैं'
उन्होंने कहा कि राहुल हो या सोनिया सभी को वो दिन याद होगा जिस दिन नीतीश ने महागठबंधन छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया था. निश्चित तौर पर कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और जिस तरह का नीतीश कुमार का व्यवहार है, उससे राहुल गांधी काफी रुष्ट हैं. इसलिए फिलहाल कांग्रेस पार्टी और नीतीश कुमार का साथ संभव नहीं है.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि मंगलवार को रावण वध समारोह में बीजेपी के कोई नेता नहीं पहुंच सके थे. इस वजह से सुशील कुमार मोदी की जगह खाली थी. जहां कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सुशील मोदी की खाली कुर्सी पर नीतीश कुमार के बगल में जाकर बैठ गए. कांग्रेस और जेडीयू के बीच दूरी काम होती देख मीडिया में इस बात की चर्चा होने लगी. जिस पर आरजेडी के शिवानंद तिवारी ने अपनी सफाई पेश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details