बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस से पूछा- अमेठी में क्यों हार गए राहुल - rjd

महागठबंधन को लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब घटक दलों के बीच अंदर घमासान मचा हुआ है. इसको लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.

महागठबंधन नेता

By

Published : May 27, 2019, 2:30 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सीटों पर एनडीए की प्रचंड जीत से महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने महागठबंधन में शामिल दलों पर हार का ठीकरा फोड़ा हैं. वहीं, राजद के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी कांग्रेस की पूरे देश में करारी हार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

बिहार में महागठबंधन की हार के बाद कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने हार की ठीकरा हम, रालोसपा और वीआईपी पर फोड़ा है. उन्होंने कहा है कि हमारा लंबा अनुभव राजद के साथ सरकार चलाने का रहा है. छोटे दलों के साथ गठबंनधन तो हुआ लेकिन हैसियत के हिसाब से सीटों का बंटवारा नहीं हुआ. उन सीटों पर तीनों पार्टियों के प्रदर्शन का खामियाजा हमें भुगतना पड़ा है.

महागठबंधन में हार पर बयानबाजी

'ऐसे आरोप का कोई मतलब नहीं'
कौकब कादरी के आरोप पर शिवानंद तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि उनका आरोप का कोई मतलब नहीं है. बिहार में अगर उनके आरोप को मान भी लेते हैं फिर यह बताएं कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में क्यों हार गए. यूपी में तो राहुल गांधी तक हार गए. इस हार को लेकर महागठबंधन में शामिल सभी दलों को समीक्षा करना चाहिए. बिहार के अगामी विधानसभा में भी नहीं तो यही स्थिति रहेगी. ऐसे बोलने वाले पार्टी और गठबंधन का भला नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details