पटनाःजातिगत जनगणना के मुद्दे पर बिहार में जारी ऑफर पॉलिटिक्स (Offer Politics In Bihar) पर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बड़ा बयान (Shivanand Tiwari On Offer to CM Nitish kumar) दिया है. उन्होंने कहा कि 'नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुलकर कह दिया है कि सदन के अंदर और सदन के बाहर भी वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ देंगे. बावजूद इसके नीतीश कुमार कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- तेजस्वी का विस्फोटक INTERVIEW: 'हम नीतीश के साथ हैं, लेकिन उनमें हिम्मत नहीं है'
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि पता नहीं चलता है कि नीतीश कुमार किस उधेड़बुन में लगे हुए हैं. जातीय जनगणना का मुद्दा हो या विशेष राज्य का मुद्दा इन सभी मुद्दे पर राजद उनके साथ है. शिवानंद आश्चर्य जताते हुए कहते हैं कि जो नीतीश कुमार गांधी के सिद्धांत को मानते हैं. उनकी बातें करते रहते हैं, वो गांधी को गालियां दिए जाने पर चुप कैसे रह गए?
आरजेडी नेता आगे कहते हैं कि नीतीश हमारे पुराने साथी रहे हैं. लेकिन जब रायपुर में कोई पहलवान सरीखा साधु गांधी को गालियां देता है तो नीतीश चुप्पी साध लेते हैं. तब उनका गांधी प्रेम कहां जाता है, पता नहीं चलता है? हाल ही में धर्म संसद लगाकर खास संप्रदाय को लेकर कई तरह की बातें कही गई लेकिन तब भी नीतीश कुमार चुप ही रहे. पता नहीं चलता है कि नीतीश कुमार की धर्म निरपेक्षता कहां चली जाती है.