बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवानंद तिवारी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार हर मोर्चे पर फेल - शिवानंद तिवारी

शिवानंद तिवारी ने कहा है कि आलम यह है कि सभी मामलों में कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ता है. मुजफ्फरपुर में 180 से ज्यादा बच्चों की मौत अज्ञात बीमारी से हो गई. इस मामले में भी सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को तलब किया है.

शिवानंद तिवारी

By

Published : Jun 25, 2019, 3:16 PM IST

पटनाः राज्य में चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत के मामले में सरकार को चारों तरफ से घेरा जा रहा है. इसी कड़ी में अब राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी का भी नाम जुड़ गया है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश सरकार अब तक हर मोर्चे पर फेल है.

राजद उपाध्यक्ष ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. पार्टी की ओर से कहा गया है कि नीतीश सरकार कोर्ट के फटकार से चल रही है. शिवानंद तिवारी ने कहा है कि आलम यह है कि अब सभी मामलों में कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ता है. मुजफ्फरपुर में 180 से ज्यादा बच्चों की मौत अज्ञात बीमारी से हो गई. इस मामले में भी सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को तलब किया है.

कोर्ट के भरोसे चल रही है नीतीश सरकार

नीतीश सरकार पर सवाल
इस मामले पर राजद ने कोर्ट के हस्तक्षेप को लेकर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि नीतीश सरकार हर मोर्चे पर फेल है. नतीजा यह है कि तमाम बड़े मामलों में हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है. शिवानंद तिवारी ने कहा है कि मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह मामले में भी बिहार सरकार की फजीहत कराई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य की छवि धूमिल हुई. सरकार हर मामले में विफल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details