पटना: राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने केसी त्यागी के बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि आज उन्हें पता चल रहा है कि बीजेपी के नेता नीतीश कुमार को कुछ कह रहे हैं. ये तो उन्हें पहले ही सोचना चाहिए कि जिस तरह नीतीश कुमार बीती बातों को याद रखते हैं, उसी तरह पीएम नरेंद्र मोदी को भी उनकी बातें याद होंगी. बीजेपी के नेता नीतीश कुमार से बदला ले रहे हैं.
राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश ने भोज कैंसिल किया था. इसके चलते अब बीजेपी के लोग नीतीश से बदला लेने के मूड में आ गए हैं. शिवानंद तिवारी ने दावा किया कि कई बार गठबंधन से बाहर होने के बाद भी हमारी मुलाकात नीतीश कुमार से हुई. उनसे शिवानंद ने कहा कि हम लोग समान विचारधारा के लोग हैं, साथ आइए. आज वो कहां हैं और क्या-क्या हो रहा है. सब जनता देख रही है.
प्रतिक्रिया देते शिवानंद तिवारी दूध में मक्खी की तरह निकाल देंगे बीजेपी वाले- शिवानंद
शिवानंद तिवारी ने कहा कि पहले नीतीश कुमार संघ के साथ जाने को तैयार नही थे.आज संघ के प्रचारक प्रधानमंत्री के साथ हैं. ये बात हम लोग पहले से ही कहते थे कि जब तक बीजेपी को नीतीश से फायदा है, तब तक वो उनको साथ रखेगी. जब बीजेपी को लगेगा, इनसे फायदा नहीं है. बीजेपी नीतीश को दूध से मक्खी की तरह निकाल देगी.
- शिवानंद तिवारी ने साफ कहा कि आगे-आगे क्या होता है.देखते रहिए. बीजेपी को एक पूरा ड्रामा याद है. समय आने पर वो इनसे पल्ला झाड़ेगी.
भोज वाला जख्म...
जिस भोज के बारे में शिवानंद तिवारी जिक्र कर रहे हैं. उस भोज के चलते बीजेपी-जदयू 17 साल बाद अलग हो गए थे. दरअसल, 2010 में नीतीश कुमार ने बतौर मुख्यमंत्री अपने आवास पर बीजेपी के सभी नेताओं को आमंत्रित किया था, तब बिहार में बीजेपी के साथ नीतीश सरकार चला रहे थे.
इसके बाद अचानक नीतीश ने भोज को कैंसिल कर दिया. तब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे.उनके साथ बीजेपी का पूरा कुनबा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पटना में कैंप किए हुए था. भोज कैंसिल की बात ने बीजेपी को हिलाकर रख दिया था.