पटना:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. कमलनाथ के इस्तीफे से बाद से बिहार में सियासत शुरू हो गई है. आरजेडी ने बीजेपी पर चौतरफा हमला बोला है. पार्टी की ओर से कहा गया कि बीजेपी के लोग विरोधियों के सरकार को गिराने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. बीजेपी ने लोकतंत्र को प्रजातंत्र का मखौल बना दिया है.
कमलनाथ के इस्तीफा देने के बाद बोले शिवानंद तिवारी- BJP लोकतंत्र का बना रही मखौल - shivanand tiwari
मध्य प्रदेश में कमलनाथ के इस्तीफे के बाद बिहार में सियासत गर्म हो गई है. आरजेडी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी धनबल और भय की राजनीति कर लोकतंत्र का माखौल बना दिया है.
![कमलनाथ के इस्तीफा देने के बाद बोले शिवानंद तिवारी- BJP लोकतंत्र का बना रही मखौल पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6478666-thumbnail-3x2-bihar.jpg)
पटना
धनबल और भय से गिराई गई कमलनाथ की सरकार
शिवानंद तिवारी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफे को लेकर कहा कि बीजेपी ने धनबल और डरा-धमका कर कमलनाथ की सरकार को गिरा दिया. इससे बीजेपी की ओछी राजनीति का पता चलता है.
पेश है रिपोर्ट
कमलनाथ बहुमत जुटाने में रहे ना कामयाब
आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि बीजेपी पिछले कुछ महीनों से कमलनाथ सरकार को गिराने में लगी थी. बीजेपी ने मध्य प्रदेश के विधायकों को दूसरी जगह ले गए. इसी कारण से अल्पमत के कारण कमलनाथ बहुमत के आंकड़े से दूर रह गए.
Last Updated : Mar 20, 2020, 3:07 PM IST