पटना: बिहार में हुई लगातार 5 दिनों तक की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है. शहर से अब तक पानी निकल नहीं पा रहा है. वहीं, अब इसपर सियासत भी शुरू हो गई. आरजेडी ने इस जलजमाव पर बिहार सरकार को पूरी तरह से नाकाम बताया है. आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि यह सरकार की नाकामी है.
बोले RJD उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी- जलजमाव सरकार की नाकामी का नतीजा है
शिवानंद तिवारी ने कहा कि कंकड़बाग, राजेन्द्र नगर जैसे इलाके में अभी तक पानी जमा है. पानी में कुत्ते, बिल्ली की लाश तैर रही है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह का सीएम मीडिया में बयान दे रहे हैं, वह अशोभनीय है.
शिवानंद तिवारी का नीतीश पर तंज
शिवानंद तिवारी ने कहा कि कंकड़बाग, राजेन्द्र नगर जैसे इलाके में अभी तक पानी जमा है. पानी में कुत्ते, बिल्ली की लाश तैर रही है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह का सीएम मीडिया में बयान दे रहे हैं, वह अशोभनीय है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार लोगों को इतिहास और भूगोल समझा रहे हैं.
अब तक 72 से अधिक मौत
बता दें कि बिहार में हुई लगातार बारिश ने लोगों के घरों को तबाह कर दिया. इस मुसीबत से प्रभावितों की जिन्दगी सड़कों पर आ गई. अब तक बारिश से 72 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, प्रशासन और निगम शहर में जमा पानी को निकालने का प्रयास लगातार कर रहा है.