बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए शिवसेना ने की 23 उम्मीदवारों की घोषणा - bihar election 2020

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शिवसेना के तीन उम्मीदवार मैदान में होंगे.

शिवसेना
शिवसेना

By

Published : Oct 27, 2020, 12:48 AM IST

मुंबई/पटना: शिवसेना ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 23 प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है. पहले चरण में शिवसेना के तीन उम्मीदवार मैदान में होंगे. वहीं दूसरे चरण में 9 और आखिरी चरण में 11 उम्मीदवार मैदान में होंगे.

पहला चरण

उम्मीदवारों के नाम

मनीष कुमार - पालीगंज

ब्युटी सिन्हा - गया शहर

मृत्युंजय कुमार - वजीरगंज

दूसरा चरण

उम्मीदवारों के नाम

संजय कुमार - चिरैय्या

संजय कुमार - फुलपराश

संजय कुमार झा - बेनीपूर

रंजय कुमार सिंह - तरैय्या

विनिता कुमारी - अस्थवां

रवींद्र कुमार - मनेर

जयमाला देवी - राघोपुर

विनोद बैठा - भोरे

शंकर महसेठ - मधुबनी

तीसरा चरण

उम्मीदवारों के नाम

प्रदीप कुमार सिंह- औराई

शत्रूघन पासवान- कल्याणपुर

सुभाषचंद्र पासवान- बनमंखी

नवीन कुमार मल्लीक- ठाकूरगंज

नंद कुमार- समस्तीपुर

पुष्पांकुमारी- सराय रंजन

मनीष कुमार- मोरवा

शिवनाथ मल्लीक- किशनगंज

चंदन कु. यादव- बहादुरगंज

गुंजा देवी- नरपरगंज

नागेंद्र चंद्र मंडल - मनिहारी

शिवसेना खासदार और प्रवक्त्या प्रियंका चतुर्वेदी ने पटना में यह जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details