पटनाः भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली फेमस सिंगर शिल्पी राजका एक नया वीडियो सॉन्ग ‘रे पगला’ रिलीज (Bhojpuri Song Re Pagla Released) हुआ है. इस गाने का निर्माण ‘यमला पगला दीवाना’ के गाने ‘पिंटू जिया’ के तर्ज पर किया गया है. शिल्पी राज का ये गाना यूट्यूब पर इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने को यूट्यूब पर एक अब तक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. गाने में एक्ट्रेस सबा के साथ भोजपुरी के दमदार एक्टर गोल्डी जायसवाल (Bhojpuri Actor Goldie Jaiswal) नजर आ रहे हैं, दोनों इस गाने में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है.
ये भी पढ़ेंः'ए राजा जी दोहा में जाके का करबा', माही श्रीवास्तव के इस गाने ने मचाया यूट्यूब पर धमाल
गाने में एक्ट्रेस सबा खान ने किया लीड रोल
भोजपुरी गाना 'रे पगला' (Re Pagla) के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें एक्ट्रेस सबा खान का लीड रोल है, गाने में वो अ बोल्ड लुक में नजर आई हैं, इस गाने में सबा खान ने बहुत अच्छा काम किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसमें उनका कातिलाना अंदाज देखते ही बन रहा है, सबा ने इस गाने में ने साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन रखी है.
एक्ट्रेस सबा खान और गोल्डी जायसवाल
‘रे पगला’ का संगीत आर्या शर्मा का हैः बता दें कि सिंगर शिल्पी राज और एमएन सोनू का भोजपुरी लोकगीत 'रे पगला' का संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वहीं, इसके लिरिक्स सागर परदेसी ने लिखे हैं. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वहीं इसका निर्देशन गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफी बॉबी जैक्सन और एडिट जीतू ने किया है
एक्ट्रेस सबा खान और गोल्डी जायसवाल
यूट्यूब पर धमाल मचा रहा सॉन्गःआपको बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में सिंगर शिल्पी राज अपनी गायिकी से जानी जाती है. अपने करियर में उन्होंने भोजपुरी को कई हिट सॉन्ग दिए है. बता दें कि उनका जब कोई भी गाना आता है तो वो वायरल हो ही जाता है. शिल्पी के गानों को फैंस बहुत पसंद करते है और उनको फैंस का खूब प्यार मिलता है. उनका हर गाना आते ही इंटरनेट पर छा जाता है. अब शिल्पी राज का नया वीडियो सॉन्ग ‘रे पगला’ भी रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.