पटना: बिहार की राजधानी पटना में बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (Bihar Public School And Children Welfare Association) के बैनर तले शिक्षा सम्मान समारोह 2021 का आयोजन (Shikshak Samman Samaroh 2021) किया गया. इस कार्यक्रम में सिक्किम के राज्यपाल, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री समेत नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति उपस्थि रहे. एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डीके सिंह की अध्यक्षता में बिहार के सैंकड़ों शिक्षाविदों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद (Sikkim Governor Ganga Prasad Chaurasia) ने सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें:बोले शिक्षा मंत्री विजय चौधरी- लोकतंत्र में राजनेताओं के चुनाव के लिए चारित्रिक योग्यता सबसे अहम
सिक्किम राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि बिहार ही नहीं पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक क्रांति लाने का कार्य निजी विद्यालयों ने किया है. राज्यपाल ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं हैं कि यह संगठन इस प्रकार के सम्मान समारोह का आयोजन हमेशा करती रहे. यह काफी सराहनीय पहल है, जिन्होंने कोरोना की महामारी को भूलकर वापस उन्हें अपने जिम्मेवारियों का एहसास दिलाने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों से शिक्षाविदों को चयनित कर सम्मानित करने का कार्य कर रहे हैं.