पटना:बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की छानबीन में मुंबई पुलिस जुटी है. इस बीच, शुखर सुमन इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. हाल ही में वह दिवंगत एक्टर के परिवार से मिले. इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कई मामलों पर जानकारी दी.
सुशांत सिंह राजपूत के आवास पर शेखर सुमन हालांकि, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शेखर सुमन द्वारा सीबीआई जांच की मांग को लेकर पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ किए प्रेस कॉन्फ्रेंस पर विवाद होने लगा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शेखर सुमन के आरजेडी ज्वॉइन करने की खबर आई. इस पर शेखर सुमन ने वीडियो शेयर कर सफाई दी है.
शेखर सुमन द्वारा शेयर किया गया वीडियो 'मैंने राजनीति के लिए ये सब नहीं किया'
शेखर सुमन ने कहा कि, पटना में मैंने सुशांत के पिता से मिला. उनसे बहुत ज्यादा बातें नहीं हुईं. लेकिन सुशांत के पिता की खामोशी बहुत कुछ बोल रही थी. उनका दुख बांटा. लेकिन, मैंने राजनीति के लिए ये सब नहीं किया, न हीं इस तरफ मेरा कोई झुकाव है. मैं सुशांत के लिए जस्टिस मांगने को लेकर पटना गया था. किसी पार्टी से मेरा कोई जुड़ाव नहीं है. आजकल जो कुछ भी कहा जा रहा है या लिखा जा रहा है कि, मैं राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते ये कर रहा हूं. सब झूठ है.'
'सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर'
शेखर सुमन ने #JusticeForSushantForum ट्रेंड शुरू किया है. ताकि भारत सरकार पर सीबीआई जांच के लिए दबाव बनाया जा सके. शेखर सुमन का मानना है कि सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर है.
बता दें कि सुशांत ने 14 जून को बांद्रा में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वह महज 34 साल के थे. इसके बाद सोशल मीडिया में लगातार उनको लेकर चर्चा है.