पटनाःबिहार विधानसभा में इन दिनों बजट सत्र 2022 (Budget Session 2022) चल रहा है. बजट सत्र में स्कूली बच्चों को भी सभा की कार्यवाही दिखाई जा रही है. पहले वैशाली और दरभंगा के बच्चों को यहां बुलाया गया था. अब शेखपुरा के स्कूली बच्चों को विधानसभा की कार्यवाही दिखाई गई. जहां विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Assembly Speaker Vijay Sinha) ने बच्चों के साथ तस्वीर भी खिचाईं. इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए.
ये भी पढ़ेंःविधानसभा में सरकार पर बरसे तेजस्वी, कहा- नौकरी देने का गलत आंकड़ा पेश कर रही सरकार
विधानसभा की कार्यवाही दिखाने के लिए शेखपुरा के 40 से अधिक छात्र छात्राओं को बुलाया गया था. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा कई जिलों में बाल संसद आयोजित करते रहे हैं. इसी समय उन्होंने बच्चों को विधानसभा दिखाने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद कई जिलों के बच्चों को यहां बुलाया जा चुका है.