पटना: पूरे सनातन धर्म से जुड़े हिंदुओं को जागृत करने के उद्देश्य से बुधवार कोविश्व हिंदू परिषद और बजरंग दलने मसौढ़ी में शौर्य जागरण रथ यात्रा का आयोजन किया. पूरे देश में विहिप और बजरंग दल की ओर से गांव-गांव में घूमकर हिंदू युवा शक्ति को एक साथ जोड़ने के लिए शौर्य जागरण रथ यात्रा निकाली जा रही है. इसके साथ ही इस यात्रा के माध्यम से राष्ट्र धर्म के कार्य का संदेश दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : Rohtas News : शौर्य जागरण रथ का जोरदार स्वागत, महिलाओं ने की पुष्प वर्षा
रथयात्रा ने पूरे शहर का किया भ्रमण : बताया गया कि देश के लोगों को एक साथ लाकर सद्भाव की भावना पैदा कर सकें. यही इस यात्रा का मकसद है. वहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु पटेल ने बताया कि अयोध्या में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व संपूर्ण राष्ट्र में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल शौर्य जागरण रथ यात्रा निकाल रहा है. यह यात्रा बुधवार को मसौढ़ी के मंडप से ब्लॉक रोड अनुमंडल चौराहा के बाद पूरे शहर में घुमाया गया.
हिंदूओं का पुनर्जागरण इस यात्रा का मकसद : शौर्य जागरण रथ यात्रा के दौरान भगवान श्री राम को एक रथ में विराजमान कर पीछे-पीछे सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के समर्थक बाइक पर सवार होकर जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. यात्रा में शामिल लोगों ने बताया कि यात्रा के माध्यम से लोगों को यह याद दिलाया जा रहा है कि हिंदू कौन है. क्योंकि यह विस्मृत हो गया है कि हिंदू कौन हैं. हमलोगों का उद्देश्य हिंदूओं का पुनर्जागरण करना है.
"हिंदू जागृत हो ही रहे हैं, फिर भी हमलोग स्मरण दिलाना चाहते हैं कि हिंदू कौन हैं, जिससे वह विस्मृत हो रहे हैं. कोई भी समाज जो खुद को विस्मृत कर देता है वह जल्द ही विलुप्त हो जाता है. जैसे ईरान में फारस एक देश हुआ करता था, मेसोपोटामिया जिन्होंने पीरामिड बनाया था वह विलुप्त हो गया. क्योंकि उन्होंने खुद को विस्मृत कर दिया था. वहीं हमारे पूर्वजों ने अनेक लड़ाईयां लड़कर अनेक बदिलान देते हुए हमें स्मरण कराते रहा कि हम हिंदू हैं. इन्ही बातों को लेकर हम हिंदू समाज के बीच जाएंगे और लोगों को उनके बलिदान की याद दिलाएंगे."-संजय कुमार, प्रांत पदाधिकारी, विश्व हिंदू परिषद