पटना: पटना साहिब सीट से सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह और राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे.
हालांकि महागठबंधन का कोई और बड़ा चेहरा शत्रुघ्न सिन्हा के साथ दिखाई नहीं दिया. इसपर मीडिया में तमाम तरह की अटकलें चलने लगी. इस बढ़ते विवाद को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने सफाई दी है.
नामांकन में महागठबंधन के बड़े नेताओं की अनुपस्थिति पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दी सफाई - shatrughan sinha
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पूरा महागठबंधन एक परिवार है. सभी एक-दूसरे के साथ खड़े हैं. नामांकन कक्ष के भीतर ज्यादा लोगों को जाने की इजाजत नहीं होती है, इसलिए कई लोग नहीं आए.
मौके पर बोले कांग्रेस प्रत्याशी
पटना कलेक्ट्रेट में नामांकन के लिए पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मुझे महागठबंधन के सभी घटक दलों का समर्थन प्राप्त है. नामांकन कक्ष के भीतर ज्यादा लोगों को जाने की इजाजत नहीं होती है, इसलिए कई लोग नहीं आए. साथ ही यह भी कहा कि सभी बड़ों नेताओं के ना पहुंच पाने के पीछे ठोस वजह है. जैसे जीतन राम मांझी स्वस्थ नहीं हैं इसलिए नहीं आ सके. उन्होंने यह भी कहा कि पूरा महागठबंधन एक परिवार है. सभी एक-दूसरे के साथ खड़े हैं.
गर्मी से परेशान दिखे कांग्रेस प्रत्याशी
हालांकि नामांकन के लिए पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा कड़ी धूप और गर्मी से परेशान दिखे. उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों से जाना पड़ा. सीढ़ी चढ़ने के दौरान भी उन्हें काफी परेशानी हो रही थी. इस दौरान उनके बेटे लव नज उनका हाथ थाम रखा और उन्हें सहारा देकर ऊपर तक पहुंचाया.