बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शाह के रोड शो पर बोले 'बिहारी बाबू'- अच्छे मन से आएंगे तो चाय भी पिलाउंगा और पकौड़ा भी खिलाऊंगा - राजनीति

शत्रुघ्न सिन्हा ने दावा किया कि पूरे देश में महागठबंधन की धूम है और इस बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं बन सकती है. उन्होंने कहा कि हम लोग तैयारी कर रहे हैं कि राहुल गांधी ही देश के नए प्रधानमंत्री हों और इसके लिए हम लोग प्रयास कर रहे हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा

By

Published : May 10, 2019, 11:58 PM IST

पटना: शनिवार को पटना में आयोजित बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो पर कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने तंज कसा है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि निश्चित तौर पर अमित शाह का रोड शो हमारे घर के पास से हो रहा है. लेकिन वह अच्छे मन से अगर आ रहे हों. हमारी औकात बताने नहीं आ रहे हों तो मैं उनका स्वागत करता हूं. मैं उन्हें अपने घर से चाय भी पिलाउंगा और पकौड़ा भी खिलाऊंगा.


अमित शाह को मोटा भाई कहकर संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर वह हमारे औकात बताने के लिए आ रहे हैं तो फिर बिहार की जनता उन्हें जवाब देगी. क्योंकि बिहार की जनता ने ही मुझे बिहारी बाबू का नाम दिया है और वह हमसे काफी प्रेम करती है.


मोदी अब एक्सपायरी डेट के हो गए हैं-शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने दावा किया कि पूरे देश में महागठबंधन की धूम है और इस बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं बन सकती है. उन्होंने कहा कि हम लोग तैयारी कर रहे हैं कि राहुल गांधी ही देश के नए प्रधानमंत्री हों और इसके लिए हम लोग प्रयास कर रहे हैं और तैयारी भी जारी है. उन्होंने कहा कि पिछले बार की तरह अभी मोदी लहर नहीं है अब मोदी कहर शुरू हो गया है. जनता यही सोच कर के इस बार मोदी को रिजेक्ट कर रही है और वह अब एक्सपायरी डेट के हो गए हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा का बयान

महागठबंधन की जीत का किया दावा
चुनाव प्रचार से लौटते समय शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी दावा किया कि बिहार के सभी सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार ही पता चल जाएगा कि असली मुद्दा क्या होता है. किसान और गरीब का मुद्दा क्या होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details