बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IGIMS पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- मैं यहां राजनीति करने नहीं, ब्लड डोनेशन की प्रेरणा देने आया हूं - SHATRUGHAN SINHA

आईजीआईएमएस में ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे लोकसभा प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने चुनाव की तैयारियों पर कहा कि यह क्षेत्र हमारे लिए नया नहीं है.

शत्रुघ्न सिन्हा

By

Published : May 1, 2019, 5:40 PM IST

पटना:मजदूर दिवस पर आईजीआईएमएस में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में पटना साहिब के सांसद और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे. वहां उन्होंने ब्लड डोनेट कर रहे युवकों से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई की.

युवकों की हौसला अफजाई
शत्रुघ्न सिन्हा ने यहां कहा कि मैं यहां युवकों की हौसला अफजाई के लिए आया हूं. उन्होंने युवकों को बताया कि ब्लड डोनेशन बहुत जरूरी है और हर स्वस्थ आदमी को साल में तीन बार अपना ब्लड डोनेट करना चाहिए. उन्होंने इस दौरान कहा कि मैं इसे वोट की राजनीति से नहीं देखता और जो लोग देख रहे हैं उनको भी कहूंगा कि उन्हें नहीं देखना चाहिए.

रविशंकर प्रसाद बोले शत्रुघ्न
रविशंकर प्रसाद द्वारा चुनावी भाषण में शत्रुघ्न सिन्हा का नाम नहीं लिए जाने पर शत्रुघ्न ने कहा कि यह अच्छी बात है कि वह हमारा नाम नहीं लेते. उन्होंने कहा कि यदि शिकायत और से हमारा नाम नहीं लेते तो मैं उनसे जरूर पूछूंगा कि मेरा क्या कसूर है. लेकिन वह सम्मान के तौर पर मेरा नाम नहीं लेते यह तो उनका बड़प्पन है.

IGIMS पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा

आईजीआईएमएस में ब्लड डोनेशन कार्यक्रम
आईजीआईएमएस में ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे लोकसभा प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने चुनाव की तैयारियों पर कहा कि यह क्षेत्र हमारे लिए नया नहीं है. यह हमारे घर जैसा है. उन्होंने कहा कि इतने सालों से मैं यहां से जुड़ा रहा हूं और यहां की जनता का मुझे भरपूर समर्थन मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details