बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिना बात खामखां मोदी से दु:खी! शत्रुघ्न का ट्वीट BJP में वापसी के संकेत तो नहीं? - शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी की तारीफ की

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने ट्वीट कर दुखी लोगों का एक नया वैरिएंट बताया है. उन्होंने लिखा कि दुनिया में चार तरह के दुखी होते हैं. उन्होंने आगे लिखा कि नया वैरिएंट मोदी से दुखी है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

new variant
Shatrughan

By

Published : Jun 28, 2021, 12:41 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 1:00 PM IST

पटना: कांग्रेस नेता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की बीजेपी (BJP) में वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं. दरअसल यह कयास उनके एक ट्वीट के बाद लगाए जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ की ही. उन्होंने ट्वीट कर दुखी लोगों का एक नया वैरिएंट बताया है.

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले शत्रुघ्न सिन्हा- कृषि कानूनों पर मैं किसानों के साथ

मोदी की तारीफ!

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा- 'दुनिया में चार तरह के दुखी लोग होते हैं. पहले अपने दुखों से दुखी. दूसरे दूसरों के दुखी से दुखी. तीसरे दूसरों के सुख से दुखी और चौथा नया वैरिएंट, बिना बात खामखां मोदी से दुखी.'

BJP में वापसी की अटकलें...
शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्वीट को पीएम मोदी का तारीफ से जोड़कर देखा जा रहा है. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स से उनसे पूछ रहे हैं कि क्या शत्रुघ्न सिन्हा दोबारा बीजेपी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. कुछ कह रहे हैं कि ये घर वापसी की तैयारी है.

बाबा से मिलिए...

एक यूजर ने लिखा- बाबा @myogiadityanath जी से मिलिए पुर्ण विधि विधान से वही घर वापसी करवाते हैं. तो किसी ने लिखा 'खामोश'.

बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा अकसर बीजेपी की सरकार को वन मैन आर्मी और टू मैन शो कहा करते हैं. भाजपा में रहते हुए भी वह सरकार के कई फैसलों का विरोध करते नज़र आते थे. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें कांग्रेस ने पटना साहिब से टिकट भी दिया था, लेकिन वह जीत नहीं दर्ज कर सके.

शत्रुघ्न सिन्हा का बीजेपी से नाता
शत्रुघ्न सिन्हा करीब 3 दशक तक बीजेपी में रहे. 2002 में अटल बिहार वाजपेयी की सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बनाए गए. हालांकि, 2003 में उनका मंत्रालय बदलकर उन्हें जहाजरानी मंत्री बनाया गया. 2009 और 2014 में पटना साहिब सीट से लोकसभा चुनाव जीते. लेकिन इस बीच मोदी और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी नाराजगी बढ़ती गई. 2019 में वे कांग्रेस में आ गए और पटना साहिब से चुनाव भी लड़ा, लेकिन रविशंकर प्रसाद से हार गए.

ये भी पढ़ें- बिहार का लव, बिहारी बाबू के 'लव' के साथ है - शत्रुघ्न सिन्हा

कौन हैं शत्रुघ्न सिन्हा?
बॉलीवुड में शॉटगन के नाम से मशहूर अभिनेता और पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा का जन्म 9 दिसंबर 1946 को पटना में हुआ था. उन्होंने साल 1970 में देव आनंद की फिल्म 'प्रेम पुजारी' से बतौर अभिनेता बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि, यह फिल्म डिले हो गई, जिसके कारण 1969 में आई 'साजन' शत्रुघ्न की डेब्यू फिल्म मानी जाती है. विश्वनाथ, कालीचरण और दोस्ताना समेत दर्जनों शानदार फिल्मों में उन्होंने काम किया है.

Last Updated : Jun 28, 2021, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details