बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा, पटना साहिब से लड़ेंगे चुनाव - लोक सभा चुनाव 2019

शत्रुघ्न सिन्हा प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कामकाज के आलोचक रहे हैं. उन्होंने दोनों पर देश को तानाशाह की तरह चलाने का आरोप लगाया है.

फाइल फोटो

By

Published : Apr 6, 2019, 10:40 AM IST

Updated : Apr 6, 2019, 4:18 PM IST

नयी दिल्ली/पटना : बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो गए. दिल्ली में रणदीप सुरजेवाला और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. पिछले महीने ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. उनकी ज्वाइनिंग को लेकर एक अहम बैठक भी दिल्ली में हुई थी.

पिछले महीने हुई थी बैठक

गौरतलब है कि पिछले महीने 28 मार्च को शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और पार्टी में शामिल होने को लेकर उनसे बातचीत की थी. उसके बाद उन्होंने ऐलान किया था कि नवरात्रि का पहला दिन शुभ है और उसी दिन नई शुरुआत होगी.

कांग्रेस द्वारा जारी लिस्ट.

पटना साहिब से लड़ेंगे चुनाव

शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे. वे पहले से ही कहते रहे हैं कि 'सिचुएशन जो भी हो, लोकेशन वही होगा'. वहीं बीजेपी ने उनके बागी तेवर को देखते हुए पटना साहिब से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उतारा है.

Last Updated : Apr 6, 2019, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details