बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शॉटगन के तल्ख तेवर, स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा - ईटीवी भारत बिहार

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है. उन्होंने सरकार को इसपर घेरा है और कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि चमकी कई सालों से लगातार हो रही है. उसके बावजूद भी हम सचेत नहीं हुए हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा

By

Published : Jun 18, 2019, 9:47 PM IST

पटना: बिहार में चमकी के कारण लगातार बच्चों की मौत हो रही है. सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर का दौरा किया है. जहां आक्रोशित लोगों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने 'नीतीश वापस जाओ' के नारे लगाए. मौत के आंकड़ों में लगातार वद्धि से पूरा देश आहत है. कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा सौंपने को कहा है.

स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन के लिए जब ताली कप्तान को मिलती है तो गाली भी कप्तान को ही मिलनी चाहिए. वह मांग करते हैं कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इस घटना पर अपना इस्तीफा सौंपें. उन्होंने मंगल पांडे को विफल कहा.

शत्रुघ्न सिन्हा का बयान

'2014 में भी किए थे वादे'
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है. उन्होंने सरकार को इसपर घेरा है और कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि चमकी कई सालों से लगातार हो रही है. उसके बावजूद भी हम सचेत नहीं हुए हैं. इस बीमारी को लेकर लोगों के अंदर आज भी जागरूकता की कमी है. उन्होंने कहा कि 2014 में जब स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आए थे तब उन्होंने जो घोषणा की थी वह आज तक पूरी नहीं हुई.

सीएम के लेट दौरे पर जताई आपत्ति
सीएम नीतीश के दौरे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि अगर वह 10 दिन पहले गए होते तो कम से कम डॉक्टरों की संख्या पूरी होती, अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ी होती, दवाइयों की कमी को दूर किया गया होता. सरकार को अभी से भी सचेत होने की आवश्यकता है और इसके लिए बिहार के अस्पतालों को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाना होगा. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस की ओर से आयोजित कैंडल मार्च में शामिल होने पटना के कारगिल चौक पर पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details