पटनाःबिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के 17 जिलों के 94 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बड़े बेटे लव सिन्हा और पत्नी पूनम सिन्हा के साथ संत सेवरेन्स हाई स्कूल में मतदान किया. उन्होंने दावा किया कि अगर ईवीएम में कोई गड़बड़ी न की जाए तो लव सिन्हा की जीत तय है.
बिहार चुनाव 2020 में अगर ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं हुई तो बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से लव सिन्हा की जीत तय है. जनता अब बदलाव चाहती है. लोग महागठबंधन के पक्ष में वोट कर रहे हैं. इस बार तेजस्वी यादव का सीएम बनना तय है.-शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस नेता
मतदान करने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त
बिहारी बाबू के बड़े बेटे लव सिन्हा बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी हैं. उनका सामने एनडीए के उम्मीदवार नितिन नवीन और प्लुरल्स पार्टी की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चुनावी मैदान में हैं. बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,91,100 मतदाता हैं. इस सीट पर दूसरे चरण में मतदान हो रहा है. कोरोना काल में मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने कई गाइडलाइंस जारी किए गए हैं. सभी बूथों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने परिवार के साथ किया मतदान तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं. बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण में 16 जिलों के 71 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान आज जारी है. वहीं तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों के 78 सीटों पर होगा. 10 नवंबर को मतगणना होगी.