बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'PM बताएं कितने बेरोजगारों को मिला रोजगार और गरीबों को घर'

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पीएम को बदलने के लिए हम उत्तर प्रदेश में भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं और हम लोगों का एक ही उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री किसी नए को बनाया जाए. उन्होंने कहा कि अखिलेश सिंह हो या मायावती. उनसे हमारा पारिवारिक रिश्ता है

शत्रुघ्न सिन्हा, बीजेपी प्रत्याशी

By

Published : May 4, 2019, 10:33 PM IST

पटना: प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी भाषण पर कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को सबसे पहले यह बताना चाहिए कि नोटबंदी के बाद कई हजार करोड़ नोट कहां चले गए. उन्होंने कहा कि देश की जनता को उन्हें जवाब देना चाहिए कि क्या बेरोजगारों को रोजगार मिला.

प्रधानमंत्री हताश हो गए हैं

शत्रुघ्न ने कहा कि प्रधानमंत्री हताश हो गए हैं और यही कारण है कि अपनी चुनावी सभा में तरह-तरह के बातें बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री को भारतीय जनता पार्टी फाइव स्टार टाइप अपना चुनाव कार्यालय बना ली लेकिन किसी गरीबों को मकान मिला है क्या ? इन सब बातों पर प्रधानमंत्री जवाब क्यों नहीं देते.

शत्रुघ्न सिन्हा, बीजेपी प्रत्याशी

पीएम बना रहे हैं बहाने

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्होंने काम नहीं किया है और यही कारण है कि उन्हें तरह-तरह के बहाने बनाने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस आशा और उम्मीद से देश के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना था. वह लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. यही कारण है कि उन्हें तरह-तरह के बयान देने पड़ रहे हैं.

नया प्रधानमंत्री चुना जाए

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो नेता लखनऊ जाकर हमारे प्रचार से दुखी हैं. उन्हें यह जवाब देना चाहिए कि हमारा भी उद्देश्य वही है. जो कि समाजवादी पार्टी का उद्देश्य है. तो क्यों नहीं मिल जुलकर देश में नए प्रधानमंत्री का चुनाव किया जाए. क्यों नहीं नया प्रधानमंत्री चुना जाए.

अखिलेश-मायावती से पारिवारिक रिश्ता

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पीएम को बदलने के लिए हम उत्तर प्रदेश में भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं और हम लोगों का एक ही उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री किसी नए को बनाया जाए. उन्होंने कहा कि अखिलेश सिंह हो या मायावती. उनसे हमारा पारिवारिक रिश्ता है और यह बात हमने कांग्रेस के नेताओं को बता दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details