नई दिल्ली/पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी से दशकों पुराना संबंध तोड़कर शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को अपने राजनीतिक भविष्य पर संशय खत्म कर दिया. उन्होंने यह कहते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली कि कांग्रेस उन्हें जनता, समाज और देश की सेवा करने का मौका देगी.
भाजपा में बस दो लोगों की चलती है-शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं पटना साहिब से ही लोकसभा चुनाव लडूंगा. कांग्रेस परिवार और लालू परिवार मेरे साथ है. ऐसे में एक बार फिर से रिकॉर्ड वोट से जीत हासिल करेंगे. 'बिहारी बाबू' ने साफ तौर पर नाम लिए बगैर कहा कि भाजपा की जो आज स्थिति है उसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जिम्मेदार हैं. शॉटगन ने कहा कि भाजपा में बस 2 लोगों की चलती है. भाजपा में तानाशाही हावी है. लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा, अरुण सौरी जैसे कई नेता तानाशाही के शिकार हो गए.
हर मोर्चे पर मोदी सरकार रही फेल-शॉटगन
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देश का भविष्य हैं, मोदी सरकार से जनता को काफी उम्मीदें थी, लेकिन सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई. मुझे केंद्र सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया इसलिए मैं भाजपा के खिलाफ हो गया ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे जो तवज्जो मिलनी चाहिए था वह नहीं मिली, इसलिए मैं भाजपा के खिलाफ हो गया ऐसा भी नहीं है. मैंने यह सिर्फ समझाने की कोशिश की, पार्टी से बड़ा देश होता है. हमेशा हमने सच बोलना चाहा, लेकिन मुझे बागी कहा जाने लगा. अगर सच कहना बागी है तो हां मैं बागी हूं.