बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU से टकराव के बीच शाहनवाज का दावा- 'महागठबंधन में नहीं जाएंगे नीतीश, 5 साल चलेगी NDA सरकार'

जनता दल युनाइटेड से तकरार के बीच बिहार के उद्योग मंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार पूरे 5 साल चलेगी. बीजेपी और जदयू का गठबंधन बना रहेगा. नीतीश कुमार राजद और कांग्रेस से गठबंधन (CM Nitish Will Not Go To Mahagthbandhan) नहीं करेंगे. बिहार बीजेपी के 74 विधायक मजबूती से नीतीश सरकार के साथ खड़े हैं.

महागठबंधन में नहीं जाएंगे नीतीश
JDU से टकराव के बीच शाहनवाज का दावा

By

Published : Jan 20, 2022, 4:07 PM IST

नयी दिल्ली:बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain, Minister of industries of Bihar) ने कहा कि राजद और कांग्रेस नीतीश कुमार के साथ जाने का सपना ना देखे. यह सपना कभी पूरा नहीं होगा. जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है, तब से लगातार महागठबंधन नीतीश को अपने साथ आने का ऑफर दे रहा है. लेकिन सफल नहीं हो पाया. आगे भी सफल नहीं हो पाएगा.

ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: NDA और महागठबंधन में टिकट पर पेंच फंसा, उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ाएंगे बागी!

'एक बार नीतीश जी क्या चले गए उनके (RJD) साथ तब से महागठबंधन का लार टपकते रहता है. बिहार बीजेपी के 74 विधायक एनडीए के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. नीतीश महागठबंधन में नहीं जाएंगे. ये सरकार पूरे पांच साल चलेगी. विकास, उद्योग और रोजगार के मुद्दे पर हमने बिहार में सरकार बनाई. हम नीतीश जी के साथ उसी पर काम कर रहे हैं. अगर हमने ये नहीं किया तो बिहार की जनता हमें नहीं छोड़ेगी'- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें- कभी पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाकर छोड़ा था तेजस्वी का साथ, क्या फिर महागठबंधन में वापस होंगे मुकेश सहनी?

उन्होंने कहा कि बिहार में तेजी से विकास हो, उद्योग धंधे लगें उसके लिए हम लोग काम कर रहे हैं. वहीं यूपी चुनाव में जदयू बीजेपी से गठबंधन चाहती है और करीब 30 सीटों की मांग की है. ईटीवी भारत के इस सवाल पर शाहनवाज ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. इस मुद्दे पर आलाकमान से बातचीत करूंगा. बता दें बिहार में जदयू और बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों पार्टी नेताओं की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी जारी है.


राजद व कांग्रेस की तरफ से नीतीश कुमार को ऑफर भी मिल रहा है कि महागठबंधन में आ जाइए. इसी बीच शाहनवाज ने दावा किया है कि नीतीश कुमार कहीं नहीं जाएंगे. बिहार में एनडीए की सरकार चलेगी. शराबबंदी, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना, लेखक दया प्रकाश सिन्हा के द्वारा सम्राट अशोक की तुलना औरंगजेब से करने के मुद्दे पर बीजेपी और जेडीयू में जबरदस्त सियासी बयानबाजी देखने को मिल रही है. यूपी चुनाव में बीजेपी की ओर से जदयू को भाव नहीं मिलने से भी जेडीयू भड़की हुई है.

ये भी पढ़ें- बिहार एनडीए में घमासान: कोआर्डिनेशन कमेटी के अभाव में नेताओं की नहीं थम रही बयानबाजी!

ये भी पढ़ें: लेखक दया प्रकाश सिन्हा के खिलाफ पटना में FIR, बिहार BJP अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दर्ज करवाया मामला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details