बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News : मगध विवि के कुलपति बने प्रो शशि प्रताप, प्रो. ब्रज राज कुमार सिन्हा प्रति कुलपति, राज्यपाल ने मिले नीतीश

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने जाने से पहले मगध विश्वविद्यालय के लिए कुलपति और प्रति कुलपति के पद पर मुहर लगा दी. सोमवार की शाम सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात में के दौरान मगध विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रति कुलपति की नियुक्ति की गई. दोनों का कार्यकाल तीन साल का होगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 13, 2023, 10:46 PM IST

पटनाः बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ( Bihar Governor Fagu Chauhan) से सीएम नीतीश कुमार ने मुलाकात की. राज्यपाल फागू चौहान व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच राजभवन में मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति एवं प्रतिकुलपति की नियुक्ति के संबंध में विमर्श हुआ. इसके उपरांत महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति फागू चौहान ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 (अद्यतन यथासंशोधित) की सुसंगत धाराओं में अंतर्निहित अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति के रूप में प्रो. शशि प्रताप शाही तथा प्रतिकुलपति के रूप में प्रो. ब्रज राज कुमार सिन्हा की नियुक्ति की.

यह भी पढ़ेंःBihar Politics: 25 साल से किसी भी गवर्नर ने भी पूरा नहीं किया कार्यकाल, राज्यपाल नियुक्ति पर CM नीतीश का बयान

राजभवन में राज्यपाल को गुलदस्ता देते मुख्यमंत्री.

तीन वर्षों का होगा कार्यकालः नवनियुक्त कुलपति एवं प्रतिकुलपति का कार्यकाल उनके प्रभार-ग्रहण की तिथि से तीन वर्षों का होगा. इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. बता दें कि फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है. मेघालय जाने से पहले मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद राज्यपाल फागू चौहान ने यह बड़ा फैसला लिया है. बिहार के नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करके उन्हें मेघालय का राज्यपाल बनाए जाने की बधाई भी दी है.

राजेंद्र विश्वनाथ होंगे नए राज्यपालः बता दें कि देश के कई राज्यों के राज्यपाल बदले गए हैं, जिसमें बिहार भी शामिल है. बिहार में वर्तमान में फागू चौहान राज्यपाल हैं, लेकिन वे अब मेघालय का राज्यपाल होंगे. बिहार में राजेंद्र विश्वनाथ नए राज्यपाल होंगे. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने राजेंद्र विश्वनाथ को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया है. राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर पहले हिमाचल के राज्यपाल रह चुके हैं. इससे पहले वे गोवा में वन एवं पर्यावरण पंयाचती राज मंत्री थे. राजेंद्र विश्वनाथ मूल रूप से गोवा के रहने वाले हैं. BJP कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. विधायक से लेकर केंद्रीय मंत्री तक रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details