पटना:राजेन्द्र नगर के अपने घर में फंसी मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का रेस्क्यू कर लिया गया है. शारदा सिन्हा के फेसबुक पोस्ट के बाद एनडीआरफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर उन्हें सुरक्षित घर से बाहर निकाल लिया है.
दरअसल, मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा ने फेसबुक पर अपना दर्द बयां किया. शारदा सिन्हा का घर पटना के राजेंद्र नगर में है. बाद में सूचना मिलने के बाद उन्हें रेस्क्यू कराया गया.
शारदा सिन्हा ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा था, 'राजेंद्र नगर में अपने घर में पानी में फंसी हुई हूं. मदद नहीं मिल पा रही है. काश भारत में एयर लिफ्ट की सुविधा होती. कोई रास्ता हो तो बताएं.'
शेयर किया वीडियो
उन्होंने फेसबुक वॉल पर एक वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं इस संकट की घड़ी में समस्त पटनावासियों को जो इस समय पानी से बाढ़ से ग्रसित है उन सभी के लिए मैं दुआ और प्रार्थना करती हूं. इस संकट की घड़ी में सबको प्रभु उबारे. मैं खुद इस वक्त बहुत बड़ी मुसीबत में हूं. हमारा सारा सामान नीचे था. अचानक पानी आ जाने से बहुत सारा सामान समाप्त हो गया. टंकी में पानी नहीं है. बहुत बचा बचा कर किसी तरह खर्च कर रहे हैं. पीने का पानी नहीं है. दवा खत्म होने वाली है.'