पटना: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का ऐलान हो गया है. गठबंधन में शामिल दल के नेता लालू यादव की अनुपस्थिति में तेजस्वी यादव के साथ बैठक की. कई समीकरण पर बात होने के बाद आखिरकार सहमति बन गई. शरद यादव अब आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
शरद यादव ने लोकतांत्रिक जनता दल नाम से पार्टी का गठन किया था. कई नेता शरद यादव खेमे में आए थे. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री रमई राम और अर्जुन राय, शरद यादव की पार्टी में शामिल हुए. लेकिन शरद यादव लालू यादव के आगे बेबस हो गए. लालू शुरुआती दौर से शरद यादव को राजद की टिकट पर चुनाव लड़ने की नसीहत दे रहे थे और आखिरकार शरद यादव को लालू की बात माननी पड़ी. अब वह राष्ट्रीय जनता दल की टिकट पर मधेपुरा से उम्मीदवार होंगे.