पटना:महागठबंधन में नेतृत्व को लेकर खींचतान जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आरजेडी सीएम फेस घोषित कर चुकी है. वहीं, महागठबंधन के घटक दल इससे अब तक सहमत नहीं है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी खुलकर विरोध जताते हुए कोऑर्डिनेशन कमिटी की मांग कर चुके हैं. ऐसे में सीनियर लीडर शरद यादव के साथ सभी नेताओं ने बैठक की.
राजधानी पटना में महागठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता शरद यादव के साथ बैठक करने के लिए एकजुट हुए. इस बैठक में हम अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के अलावा वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी मौजूद थे. हालांकि बैठक से बाहर निकलने के बाद सभी नेताओं ने चुप्पी साधे रखी और मीडिया से कोई बात नहीं की. बता दें कि शरद यादव को महागठबंधन का नेतृत्व करने को लेकर कुशवाहा पहले ही संकेत दे चुके हैं.