नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव (Sharad Yadav) इन दिनों काफी बीमार चल रहे हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (HAM President Jitan Ram Manjhi) ने उनसे दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की और हालचाल जाना. साथ ही मांझी ने नीतीश कुमार और लालू यादव से शरद यादव को बिहार कोटे से राज्यसभा भेजने की मांग की है, ताकि उनका सरकारी बंगला उनसे ना छिने. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शरद यादव ने कहा कि ऐसा होगा या नहीं, ये मैं नहीं जानता हूं.
ये भी पढ़ें: मांझी की लालू-नीताश से अपील- बीमार चल रहे शरद यादव को बिहार से भेजें राज्यसभा
शरद यादव ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है. डायलिसिस पर हूं, सक्रिय राजनीति से दूर हूं. तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण बाहर भी नहीं जा पाता हूं, न किसी से मिल पाता हूं. उन्होंने कहा कि 7 तुगलक रोड पर स्थित सरकारी बंगला मेरा दो महीने बाद छिन जाएगा. मुझे खाली करना पड़ेगा. दिल्ली में मेरे पास रहने की और कोई जगह नहीं है. इलाज में मेरे सारे पैसे खर्च हो चुके हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने मुझसे मुलाकात की है. मांझी ने लालू और नीतीश से मुझे राज्यसभा भेजने की मांग की है, ताकि मेरा सरकारी बंगला बचा रहे और मैं सक्रिय राजनीति में आ जाऊं. मांझी मेरे करीबी हैं. मुझे अपना गुरु मानते हैं. इसलिए उनकी मांग पर मैं कोई बयान नहीं देना चाहता हूं. मुझे राज्यसभा लालू या नीतीश भेजेंगे या नहीं मुझे यह पता नहीं है.