बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA पर बोले शरद यादव- तानाशाह हो चुकी है मोदी सरकार - Former JDU National President Sharad Yadav

जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से तानाशाही हो चुकी है, नागरिकता संशोधन कानून संविधान के बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ है.

शरद यादव
शरद यादव

By

Published : Dec 22, 2019, 11:45 PM IST

पटना/जयपुर:नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इस बीच जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शरद यादव ने कहा कि संविधान से किसी की भी तरह की छेड़छाड़ सही नहीं है.

शरद यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से तानाशाही हो चुकी है, नागरिकता संशोधन कानून संविधान के बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ है. ऐसे में लोगों को इस काले कानून का विरोध करना चाहिए.

शरद यादव का बयान

'देशवासियों को आपस में लड़ाना चाहती है मोदी सरकार'

जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार धर्म के आधार पर देश के लोगों को आपस में लड़ाना चाहती है और इसी के चलते यह कानून भी लाया गया है. शरद यादव ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को राष्ट्रीय जागरुकता सम्मेलन और संविधान जागरुकता यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने ये बातें कहीं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की ओर से आयोजित शांति मार्च में भी भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details