पटनाः लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव ने एक बार फिर कहा कि नीतीश कुमार और जदयू की सरकार ने बिहार की 11 करोड़ जनता के जनादेश का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि हमारा स्टैंड साफ है कि इनके विधायकों ने जनता का करार तोड़ा है और इसकी सजा उन्हें मिलनी चाहिए.
बोले शरद- नीतीश ने किया है जनादेश का अपमान, जनता देगी सजा - bihar politics
शरद यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का जनादेश सबसे बड़ा ईमान होता है. हमारा एक्सटेंड साफ है कि नीतीश के विधायकों ने जनता का करार तोड़ा है और इसकी सजा इन्हें मिलनी चाहिए.
पटना पहुंचे शरद यादव की नीतीश से नाराजगी एक बार फिर सामने आई. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने साफ लहजे में कहा कि लोकतंत्र में जनता का जनादेश सबसे बड़ा ईमान होता है. बिहार में सबसे बड़ा मुद्दा यही है कि नीतीश कुमार ने 2015 में बिहार की जनता के जनादेश का अपमान किया है. यहां महागठबंधन की सरकार बनी थी. जिसे चलने नहीं दिया गया.
तेज प्रताप पर क्या बोले शरद
वहीं, पत्रकारों द्वारा तेज प्रताप यादव पर पूछे गए सवाल पर शरद यादव ने कहा कि उनके लिए यह कोई मुद्दा नहीं है. दूसरे की परिवार में ताक झांक नहीं करना चाहिए. तेज प्रताप का मसला पारिवारिक है और इस पर हमें टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. देश में इतना बड़ा चुनाव है और जनता से जुड़े कई बड़े मुद्दे हैं उन पर बात की जाए तो ज्यादा बेहतर है.