बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना पर ​विपक्ष भी सरकार के साथ, RJD की अपील- लाक डाउन का करें पालन - कोरोनावायरस पर शक्ति यादव का बयान

पूरे प्रदेश में लॉक डाउन होने के बावजूद भी लोग बेवजह सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी क्रम में आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने लोगों से अपील की है कि करोना से बचने के लिए सुरक्षा जरूरी है और इसके लिए घर में रहना सबसे बड़ा बचाव है

shakti yadav
लॉक डाउन के दौरान लोगों की बेपरवाही पर विपक्ष की अपील

By

Published : Mar 24, 2020, 9:17 PM IST

पटना: बिहार में सरकार ने लॉक डाउन लागू किया है. लेकिन फिर भी कुछ लोग स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं और बेपरवाह होकर सड़क पर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों को बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने भी जिम्मेदार नागरिक बनने की सलाह दी है. आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना जैसी महामारी को हल्के में ना लें.

'आम जनता बाधा न बने'
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि लॉक डाउन का अनुपालन कराने में आम जनता बाधा न बने. सरकार की सख्ती के बावजूद भी लोग घर से बाहर निकल कर अकारण ही चहलकदमी कर रहे हैं. जो कहीं न कहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने कहा कि जिन शहरों और कस्बों में लॉक डाउन के अनुपालन कराने में दिक्कतें आ रही हैं, वहां कर्फ्यू लगा देनी चाहिए. कोरोना वैश्विक संक्रमण वायरस है जो कितने जिंदगियों को छीन लिया है. पूरा विश्व इसकी चपेट में है. घर मे बंद रहकर ही इस वायरस से बचा जा सकता है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बिहार सचिवालय सेवा संघ ने सचिवालय बंद करने की मांग की, हम पार्टी ने किया समर्थन

लंबे समय तक रहेगा वायरस का प्रभाव
राजद विधायक शक्ति यादव ने कहा कि कोरोनावायरस का अगर विस्तार हुआ तो महामारी बस्तियां उजाड़ देगी. चौकसी, जागरुकता, स्वच्छता ही इसके मुख्य उपचार हैं. इस वायरस का प्रभाव लंबे समय तक रहेगा. सजग होकर ही हम अपने देश और राज्य को स्वच्छ बना सकते हैं.

देश तभी स्वस्थ होगा जब आवाम स्वस्थ होगी और आवाम जब तक जागरूक नहीं होगी, तब तक हम मुकाबला नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक बार फिर हम तमाम राज्यवासियों से अपील करते हैं कि लॉक डाउन के अनुपालन में हम अपना योगदान दें. बेहतर भविष्य के निर्माण में आप सभी लोगों की सहभागिता अनिवार्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details