पटना:जेपी एयरपोर्ट पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल का कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए गोहिल ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मजदूरों के हालातों की जिम्मेदार सरकार है.
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी को लेकर कहा कि हम सभी बैठकर इसके लिए चर्चा करेंगे. सभी सवालों का जवाब निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव की रणनीति पर्दे के पीछे चलती है. इसके पहले कैमरे के सामने कुछ भी बोलना सही नहीं है. गोहिल ने कहा कि हमारे लिए सिर्फ शासन पा लेना जरूरी नहीं है. हमें बिहार की सेवा करना है. आज बिहार की प्रतिष्ठा ध्वंस हो गई है.
गुजरात में बिहार के श्रमिकों को उठानी पड़ी मुसीबतें
बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि गुजरात में जहां बीजेपी की सरकार है. वहां, हमारे बिहार के श्रमिक दाने-दाने को मोहताज हुए. किसी ने उनकी मदद नहीं की, उनकी सेवा नहीं की गई. उन्होंने कहा कि जिस राहत पैकेज की बात की गई, उसका प्वाइंट परसेंट भी सरकार ने उन पर खर्च न किया गया.
पटना एयरपोर्ट पहुंचे गोहिल बिहार बदलाव चाहता है- गोहिल
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बिहार में किसानों की हालत खराब है. न कमाई, न दवाई और न पढ़ाई किसी भी क्षेत्र में बिहार के हालात ठीक नहीं है. बिहार बदलाव चाहता है.
मीडिया से मुखातिब हुए गोहिल 'बिहार में होगी राजनीतिक हत्या'
गोहिल ने कहा कि बीजेपी का इतिहास रहा है कि जरूरत पड़े, तो सहयोगी पार्टियों के पांव पड़ जाओ. बाद में उसका गला काट लो. महबूबा मुफ्ती जी से लेकर शिवसेना तक कई ऐसे उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन बीजेपी को लगा कि जरूरत खत्म हो गई है. उस दिन चाहे चिराग पासवान जी हो या नीतीश कुमार जी हो, बीजेपी उनका पांव नहीं राजनीतिक गला काटेगी. गोहिल ने कहा कि चिराग पासवान कोई लोजपा का नेता नहीं हैं. उनकी राजनीति सिर्फ आरक्षण पर टिकी हुई है.