नई दिल्ली/ पटना: बिहार कांग्रेस प्रभारी और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि 1 से 21 सितंबर तक बिहार में 100 वर्चुअल रैली कांग्रेस करेगी. राहुल गांधी भी रैलियों को संबोधित करेंगे. हमारी सरकार बनेगी, तो हम लोग जनता के लिए क्या-क्या करेंगे? बिहार के लिए क्या-क्या करेंगे? रैली के जरिए हम लोगों को बताएंगे. चुनाव नजदीक आएगा, तो और ज्यादा रैलियां होंगी.
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि जब ज्यादा रैलियां करेंगे, तो प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी से भी आग्रह करेंगे की रैलियों को संबोधित करें. इसको बिहार क्रांति महासम्मेलन का नाम दिया गया है. हर सम्मेलन में 8 से 10 हजार लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. वर्चुअल रैलियों के लिए सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए जा चुके हैं. प्रदेश से लेकर देश स्तर के नेता वर्चुअल रैली में अपने- अपने विचार रखेंगे. स्थानीय नेताओं को भी अपनी बात रखने का मौका मिलेगा.
बिहार महासमर 2020: '1 सितंबर से राहुल गांधी रैलियों को करेंगे संबोधित' - बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार कांग्रेस प्रभारी और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि 1 सितंबर से बिहार में कांग्रेस की वर्चुअल रैलियां शुरू हो रही हैं. जिसको राहुल गांधी संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार बिहार की 82 विधानसभा क्षेत्रों में बिहार क्रांति महासम्मेलन रैली करके कांग्रेस अपने राजनीतिक समीकरणों को साधने की कवायद करेगी.
'बैठक के बाद सीटों पर निर्णय'
महागठबंधन में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर गोहिल ने कहा कि अभी महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. सभी दल आपस में बैठेंगे, तब सीटों पर निर्णय होगा. किसको कितने सीटों पर लड़ना है? ये जब सभी दलों की बैठक होगी, तो उसमें निर्णय होगा. अभी हम लोगों का फोकस बिहार क्रांति महासम्मेलन पर है. उन्होंने कहा कि बिहार कोरोना वायरस और बाढ़ का डबल अटैक झेल रहा है. लेकिन बिहार सरकार गंदी राजनीति करने में व्यस्त है. बीजेपी और जेडीयू को जनता से कोई मतलब नहीं है. बिहार की जनता एनडीए सरकार को हटाने का मन बना चुकी है.