पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर चुनाव प्रचार के दौरान लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर एनडीए नेता लगातार बयान दे रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल तेजस्वी यादव का बचाव करते दिखे और कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे. बिहार की जनता ने यह निर्णय लिया है और इसी बौखलाहट में एनडीए के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.
बौखलाहट में NDA, तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार- शक्ति सिंह गोहिल
बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि जिस तरह से महागठबंधन में सीट का बंटवारा हुआ है. उसी तरह से हम लोग विधानसभा के चुनावी मैदान में एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं.
महागठबंधन को होगा फायदा
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि जिस तरह से महागठबंधन में सीट का बंटवारा हुआ है. उसी तरह से हम लोग विधानसभा के चुनावी मैदान में एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं. जनता के पास एक बेहतर विकल्प हम लोगों ने दिया है और बिहार की जनता भी बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह के बयान एनडीए के लोग तेजस्वी यादव को लेकर दे रहे हैं, लेकिन हमें भरोसा है कि जितना ही आक्रामक बयान सत्ता में बैठे लोग तेजस्वी यादव के ऊपर देंगे उतना ही फायदा हमारे महागठबंधन को होगा.
यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है
बिहार कांग्रेस के प्रभारी ने कहा कि उन्होंने एनडीए में चिराग पासवान के मामले को लेकर भी तंज कसा और कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है कि किसी भी पार्टी को जब तक इस्तेमाल करना होता है, तब तक करती है. बाद में फिर उसे बाहर कर देती है. वही हालात अभी लोक जनशक्ति पार्टी के साथ करके रखा है. वहीं उन्होंने कहा कि यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है.