बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शक्ति सिंह गोहिल पहुंचे बिहार, कहा- महागठबंधन के किसी घटक दल से कोई मतभेद नहीं

बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल अपने बिहार दौरे के दौरान कहा कि कार्यकर्ताओं से वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे. साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस के नेताओं से बातचीत भी करेंगे.

शक्ति सिंह गोहिल
शक्ति सिंह गोहिल

By

Published : Sep 4, 2020, 5:46 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 10:53 AM IST

पटना:बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस कमेटी के तरफ से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. शनिवार को हम उसमें भाग लेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रणब दा जब भारत के वित्त मंत्री थे, तो रोजगार को लेकर उन्होंने पहल की थी, इसलिए यूथ कांग्रेस उनके याद में एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है.

पेश है रिपोर्ट

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और हम चाहते हैं कि उन्हें एक मजबूत विकल्प दे. इसलिए हम लोग पूरी एकजुटता के साथ इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेंगे. उन्होंने साफ-साफ कहा कि महागठबंधन में किसी भी बातों को लेकर किसी भी घटक दल से कोई मतभेद नहीं है. एजेंडा जरूर अलग है. लेकिन सब एक ही प्लेटफार्म पर आकर चुनाव लड़ेंगे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी भाई से हमारी बातचीत होती रहती है और अगर जरूरत पड़ेगी, तो निश्चित तौर पर उनसे भी बात किया जाएगा.

'बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी'

वहीं, जीतन राम मांझी के महागठबंधन छोड़ने पर उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है और लोग फायदा देखते हैं. इस बार बिहार की जनता के लिए मजबूत विकल्प बनकर हम लोग उतरेंगे और कहीं न कहीं जनता जो विकल्प चाहती है, निश्चित तौर पर बिहार में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी.

Last Updated : Sep 19, 2020, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details